scriptउदयपुर से पिंडवाड़ा तक सर्वे होकर बिछाई जाए नई रेल लाइन | udaipur crime news | Patrika News

उदयपुर से पिंडवाड़ा तक सर्वे होकर बिछाई जाए नई रेल लाइन

locationउदयपुरPublished: Aug 03, 2021 12:02:02 pm

Submitted by:

Pankaj

मेवाड़ के सांसदों ने रेल मंत्री वैष्णव से की मांग, उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन के काम में आए तेजी

उदयपुर से पिंडवाड़ा तक सर्वे होकर बिछाई जाए नई रेल लाइन

उदयपुर से पिंडवाड़ा तक सर्वे होकर बिछाई जाए नई रेल लाइन

उदयपुर. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राजस्थान के सांसदों से मुलाकात की। बैठक में राजस्थान के रेल प्रोजेक्ट के बारे में चर्चा के दौरान मेवाड़ के सांसदों ने भी कई मांगें उठाई। इसमें जहां उदयपुर-अहमदाबार आमान परिवर्तन के काम में तेजी लाने की बात कही, वहीं उदयपुर से पिंडवाड़ा तक 100 किलोमीटर मार्ग का सर्वे करवाने की जरुरत बताई। कहा कि इस मार्ग पर रेल लाइन बिछाई जाने पर दक्षिण राजस्थान में रेल विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा।लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में राजस्थान के सांसदों के साथ रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव की बैठक सोमवार को हुई। उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा और चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी ने मेवाड़ से संबंधित रेलवे के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इसी तरह से मेवाड़ के अन्य सांसदों ने भी अपनी बात रखी। रेल मंत्री ने समाधान के लिए निर्देशित किया।
इन बिन्दुओं पर चर्चा

– उदयपुरसिटी से अमृतसर या व्यास के लिए नई ट्रेन चलाये जाने का आग्रह किया।

– कोटा-चित्तौडग़ढ़-उदयपुर तथा कोटा-चित्तौडग़ढ़-मन्दसौर के लिए इएमयू ट्रेन शुरू करने की जरुरत।

– मावली-मारवाड़ मीटरगेज लाइन का आमान परिवर्तन कार्य प्रारंभ करने की स्वीकृति का आग्रह किया।
– नवीन स्वीकृत बड़ीसादड़ी-नीमच रेलमार्ग के कार्य की गति को बढ़ाने का आग्रह किया।

– उदयपुर-अहमदाबाद आमान परिवर्तन कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की।

– अहमदाबाद से डूंगरपुर तक का कार्य पूर्ण हो चूका है। पूर्ण हो चुके कार्य पर डूंगरपुर से अहमदाबाद रेलगाड़ी चलाई जाए।
– उदयपुर से दिल्ली-जयपुर-अजमेर रेलमार्ग पर राजधानी, तेजस और वन्दे भारत जैसे ट्रेन चलाई जाए।

– जावर माइंस, जयसमंद रोड, सेमारी, ऋषभदेव रोड स्टेशन को अपग्रेड करने का कार्य भी तीर्व गति से हो।
– परियोजना के तहत ट्रेन संचालन से पहले ही अंडरपास में पानी भर गया है। लोगों को परेशानी हो रही है।

– श्यामलाजी से मोडासा, जिसकी दूरी 16 किलोमीटर है, उसका सर्वे करवाकर ब्रोडगेज निर्माण हो, इससे नाडियाड, बड़ौदा होकर मुंबई तक की दूरी कम होगी।
– सवीना फाटक पर ओवर ब्रिज निर्माण तकनिकी रूप से ठीक नहीं। पुन: परीक्षण कराके सुधार करवाया जाए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो