पुलिस ने बताया कि तारावट, वल्लनगर निवासी वरदीबाई पत्नी मानाजी डांगी के साथ घटना हुई। वह बेटी का प्रसव कराने के लिए हॉस्पिटल में ठहरी हुई थी। मंगलवार दोपहर में यहां सूखे कपड़े संभाल रही थी कि दो उचक्के आए और डेढ़ तोला वजनी सोने की नथ खींच ली। उचक्का कुछ दूरी पर स्कूटी लेकर खड़े साथी के साथ बैठकर भाग गया। एकाएक घटना को लेकर मौके पर हड़कम्प मच गया। लोगों ने दौड़कर उचक्कों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। घटना की जानकारी मिलने पर एसएचओ आदर्श कुमार मौके पर पहुंचे और महिला से घटनाक्रम जाना। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की उम्र करीब 25-30 साल है, उनकी तलाश की जा रही है। वरदीबाई के भाई टिलोरा मावली निवासी उदयलाल पुत्र लच्छीराम ने हाथीपोल थाने में रिपोर्ट दी।
अस्पताल परिसर से चिकित्साकर्मियों की दो बाइक चोरी
एमबी अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। कभी तिमारदार तो कभी चिकित्साकर्मियों के वाहन चोरी हो रहे हैं। पुलिस ने बताया कि एक रिपोर्ट नर्सिंगकर्मी दिनेशचंद्र पाटीदार ने दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि उसकी बाइक ट्रॉमा सेंटर के सामने एआरटी सेंटर के यहां से चोरी हो गई। इधर, रेबारियों की ढाणी मावली निवासी चिकित्साकर्मी भगवती प्रसाद रेबारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि हॉस्पिटल की पार्किंग में बाइक खड़ी की थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद देखा तो पार्किंग में बाइक नहीं मिली।