scriptमहीने से गुमशुदा बालक को देखकर परिजन हुए भावुक | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

महीने से गुमशुदा बालक को देखकर परिजन हुए भावुक

बेंगलुरु बाल कल्याण समिति की ओर से उसे आश्रय दिया

उदयपुरAug 05, 2021 / 11:57 am

Pankaj

महीने से गुमशुदा बालक को देखकर परिजन हुए भावुक

महीने से गुमशुदा बालक को देखकर परिजन हुए भावुक

उदयपुर. कुराबड़ से काम के लिए निकला किशोर बेंगलुरु में गुमशुदा हो गया था, जहां से बेंगलुरु बाल कल्याण समिति की ओर से उसे आश्रय दिया गया। इसके बाद बालक ने उदयपुर का होना बताया तो बाल कल्याण समिति उदयपुर को सुपुर्द किया गया। सदस्य डॉ. शिल्पा मेहता ने बालक को जीवन ज्योति आश्रय स्थल में आश्रय दिलवाया। प्रभारी ओम कुमार ने चाइल्ड लाइन जिला समन्वयक नवनीत औदिच्य को बालक के घर के संबंध में सूचना दी गई। इस पर समन्वयक ने निदेशक डॉ. लाला राम जाट से प्रकरण पर चर्चा की। टीम बालक द्वारा बताए गए घर का पता किया गया। बालक कुराबड़ लालपुरा निवासी था। ऐसे में धर्मेंद्र सिंह सिकरवार के माध्यम से परिजनों से संपर्क किया गया। बुधवार को बालक पिता को सुपुर्द किया गया। जिला समन्वयक औदिच्य ने बताया कि बालक 5 माह से बेंगलोर में अपने जियाजी के साथ रहता था। जियाजी 4 माह पूर्व बालक को बताए बिना गांव आ गए। बालक एक महीने पूर्व ही ट्रेन में बैठकर गांव आ रहा था कि बेंगलुरु चाइल्ड लाइन ने अकेला पाकर बाल गृह में रखा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो