scriptझील-जलाशयों में पानी की आवक नाम मात्र | udaipur crime news | Patrika News

झील-जलाशयों में पानी की आवक नाम मात्र

locationउदयपुरPublished: Oct 20, 2021 01:59:43 am

Submitted by:

Pankaj

फतहसागर का लेवल 2 इंच गिरा, उदयसागर का स्थिर

झील-जलाशयों में पानी की आवक नाम मात्र

झील-जलाशयों में पानी की आवक नाम मात्र

उदयपुर. बीते दिनों से बरसात के अभाव में झील-जलाशयों में पानी की आवक नहीं के बराबर रह गई है, वहीं आगामी दिनों में बरसात आने की संभावना भी नहीं के बराबर है। फतहसागर का जलस्तर 2 इंच गिरा है, लेकिन उधर उदयसागर का लेवल स्थित रहा। जल संसाधन विभाग की जानकारी के अनुसार फतहसागर का जलस्तर 13.5 से घटकर 13.3 रह गया है। इधर उदयसागर का स्तर 22.11 फीट पर ही बना हुआ है। इसकी पूर्ण भराव क्षमता 24 फीट है।
चिकलवास फीडर के हेड और टेल से डायवर्ट किया पानी मदार नहर से उदयपुर में पहुंच रहा था। क्षेत्रीय लोगों की ओर से चिकलवास पिकअप वियर को भरने की मांग की थी, इस के चलते फतहसागर में आवक रोक कर एनिकट भरा गया। ऐसे में ओवर फ्लो हुए पिकअप वियर का पानी उदयसागर में पहुंचा था। ऐसे में अभी तक दो-दो इंच की बढ़त प्रतिदिन लेने वाले उदयसागर का लेवल शुक्रवार शाम को 22.11 फीट रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो