scriptदिवाली मेंटिनेंस: आज आधे शहर में 4 से 7 घंटे तक पावर कट | udaipur crime news | Patrika News

दिवाली मेंटिनेंस: आज आधे शहर में 4 से 7 घंटे तक पावर कट

locationउदयपुरPublished: Oct 22, 2021 01:57:12 am

Submitted by:

Pankaj

बिजली संकट से उबरे विद्युत निगम की आपाधापी, दीपावली के दिन कम रहते जल्द पूरा करना है रखरखाव

दिवाली मेंटिनेंस: आज आधे शहर में 4 से 7 घंटे तक पावर कट

दिवाली मेंटिनेंस: आज आधे शहर में 4 से 7 घंटे तक पावर कट

उदयपुर. बिजली संकट से उबरे विद्युत निगम के इंजीनियरों में अब दिवाली मेंटिनेंस को लेकर आपाधापी मची हुई है। दीपावली आने में कुछ ही दिन शेष है, जबकि शहर के ज्यादातर हिस्सों में विद्युत लाइनों का रखरखाव होना है। इसी के चलते इन दिनों लिए जा रहे शटडाउन में शुक्रवार सबसे भारी रहने वाला है। शहर के सभी सबडिवीजन के सहायक अभियंताओं ने शटडाउन लिया है। ऐसे में शुक्रवार को लगभग आधे शहर में पावर कट रहेगा। किसी क्षेत्र में सुबह 10 से 2 बजे तक तो ज्यादात्तर क्षेत्र में 10 से शाम 5 बजे तक पावर कट रहेगा।
सुबह 10 से शाम 4 बजे : अस्थल मंदिर क्षेत्र, राठी जी का चौक, मुखर्जी चौक एवं आसपास के क्षेत्र, औड-पाडा एवं आसपास के क्षेत्र, कुंजरवाडी, महिला मंडल स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र, कुम्हारवाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र, सिंधी बाजार एवं आसपास के क्षेत्र, श्रीनाथजी का मंदिर एवं आस पास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 5 बजे : महिला पुलिस थाना, नारी निकेतन, सरकारी क्वार्टर्स, होटल एंबियंस, सेरेमनी रिसोर्ट, रूप नगर कच्ची बस्ती, गरीब नवाज कॉलोनी, माधव विहार, खांजी नगर, न्यू मंगलम कॉम्पलेक्स, आशीर्वाद नगर, मारूति विहार, संगम नगर, स्टार नगर, हजारेश्वर कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड, मेडी प्लाजा, श्याम प्लाजा, कृष्णा कॉम्पलेक्स, मेडिसिन सेंटर, अलंकार ज्वेलर्स व संबंधित क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : हैयत मेंशन, लुक़मानी मार्ग, देहली गेट, तैयाबियाह स्कूल, दंडपोल, बस्ती राम जी की बड़ी, प्रताप जी की चक्की, जमातखाना, कारवाड़ी, बोहरवाड़ी एवं आसपास के क्षेत्र

सुबह 10 से शाम 5 बजे : नोहरा, नया खेड़ा, कमली ,नाई बस स्टैंड ,हुनडर का वेरा, सीसारमा, एचपी गैस गोदाम, बंकी
सुबह 10 से शाम 5.30 बजे : गल्र्स स्कूल मल्लातलाई, ब्रह्मपोल दरगाह ,ब्रह्मपोल ,चांदपोल , जाड़ा गणेशजी, भींडर की हवेली, हनुमान घाट, नाथी घाट, लेक पिछोला ,गमेतियों की गली, खोड़ी इमली एवं संबंधित क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 4 बजे : सुंदरवास, बोहरा गणेश जी, विनायक नगर, जयश्री कॉलोनी, बाहुबली कॉलोनी, महासतिया, पहाड़ा, ठोकर चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड, यूनिवर्सिटी कैंपस, कालका माता रोड सम्पूर्ण, हीरा बाग, रूप सागर रोड, लाल विहार, गांधी नगर, आरटीओ रोड, प्रेमनगर, आदर्श नगर सभी ब्लॉक, केशव नगर, न्यू केशव नगर, नागदा रेस्तरां वाली गली, ऐश्वर्या कॉलेज, अरिहंत नगर, गायत्री नगर, शांति नगर, नाकोड़ा नगर, पंजाबी बाग, आयड़, धूलकोट चौराहा, रघुनाथपुरा, मनीष विहार, शुभलाभ अपार्टमेंट व संबंधित क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 5 बजे : भोईवाड़ा, उदय विहार कॉलोनी, आकाशवाणी स्टेशन एवं कॉलोनी, अरिहंत कॉलोनी, पुरोहितों की मादड़ी, अग्निशमन, यूआईटी कॉलोनी, काला भाटा आदि

सुबह 9.30 से शाम 5 बजे : कालका माता रोड, गांधी नगर, आदर्श नगर, कुशाल बाग, प्रेम नगर, शांति नगर, आशीर्वाद नगर, रूप सागर पाल, न्यू केशव नगर, शुभ लाभ, रूप नगर, न्यू अशोक विहार एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे : स्प्रिट, गेहूं गोदाम, गंगानगर शुगर मिल, मैकडोनल्ड्स, भारत पेट्रोलियम, रेलवे क्वार्टर, एएसडीसी आदि

सुबह 10 से शाम 4 बजे : सेक्टर 8, सबसिटी सेंटर,
लक्ष्मी नगर, कान नगर, होली चौक, आवरी माता कच्ची बस्ती, आदि
सुबह 10 से शाम 5 बजे : उमरड़ा, आंबुआ, डेडकिया, लकड़वास, झामरकोटड़ा, खारवा, चांसदा, धमधर, मानपुरा, मटून

सुबह 10 से शाम 5 बजे : इसवाल, खुमानपुरा, कविता, बीएसएफ कैम्प, ड्रीम स्पेक्ट्रम होटल, इसवाल फीडर से संबंधित क्रे शर, कडिया, झालों का गुड़ा, रेबारियों की ढाणी, झिनडोली ।
सुबह 10 से शाम 4 बजे : अस्थल मंदिर क्षेत्र, राठी जी का चौक, मुखर्जी चौक एवं आसपास के क्षेत्र, ओड़पाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र, कुंजरवाड़ी, महिला मंडल स्कूल एवं आसपास के क्षेत्र, कुम्हारवाड़ा एवं आसपास के क्षेत्र, सिंधी बाजार एवं आसपास के क्षेत्र, श्रीनाथजी का मंदिर एवं आस पास के क्षेत्र
सुबह 10 से शाम 5 बजे : महिला पुलिस थाना, नारी निकेतन, सरकारी क्वार्टर्स, होटल एंबियंस, सेरेमनी रिसोर्ट, रूप नगर कच्ची बस्ती, गरीब नवाज कॉलोनी, माधव विहार, खांजी नगर, न्यू मंगलम कॉम्पलेक्स, आशीर्वाद नगर, मारुति विहार, संगम नगर, स्टार नगर, हजारेश्वर कॉलोनी, हॉस्पिटल रोड, मेडी प्लाजा, श्याम प्लाजा, कृष्णा कॉम्पलेक्स, मेडिसिन सेंटर, अलंकार ज्वेलर्स व संबंधित क्षेत्र
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे : हैयत मेंशन, लुकमानी मार्ग, देहली गेट, तैयाबियाह स्कूल, दंडपोल, बस्ती राम जी की बड़ी, प्रताप जी की चक्की, जमातखाना, कारवाड़ी, बोहरवाड़ी एवं आसपास के क्षेत्र
सुबह १० से शाम ५ बजे : नोहरा, नया खेड़ा, कमली, नाई बस स्टैंड, हुनडर का वेरा, सीसारमा, एचपी गैस गोदाम, बंकी
सुबह 10 से शाम 5.30 बजे : गल्र्स स्कूल मल्लातलाई, ब्रह्मपोल दरगाह, ब्रह्मपोल, चांदपोल, जाड़ा गणेशजी, भींडर की हवेली, हनुमान घाट, नाथी घाट, लेक पिछोला, गमेतियों की गली, खोड़ी इमली एवं संबंधित क्षेत्र।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो