scriptचाकूबाजी की वारदातों में उदयपुर तीसरे नम्बर पर | udaipur crime news | Patrika News
उदयपुर

चाकूबाजी की वारदातों में उदयपुर तीसरे नम्बर पर

प्रदेश में एक साल में 259 वारदातें, कोटा में सबसे ज्यादा, फिर जोधपुर में

उदयपुरNov 22, 2021 / 11:09 pm

Pankaj

चाकूबाजी की वारदातों में उदयपुर तीसरे नम्बर पर

चाकूबाजी की वारदातों में उदयपुर तीसरे नम्बर पर

उदयपुर. चाकूवार से हत्या और जानलेवा हमलों के मामले में उदयपुर जिला पीछे नहीं है। बीते समय में हुई कई वारदातों में बदमाशों ने चाकू से हमला कर लोगों को घायल किया या हत्या कर दी। एक साल में चाकूबाजी की घटनाओं पर नजर डालें तो उदयपुर तीसरे नम्बर पर है। हालांकि कोटा में सबसे ज्यादा वारदातें हुर्इं और जोधपुर जिला दूसरे नम्बर पर रहा है। एक साल में प्रदेशभर में 259 वारदातें चाकूबाजी की सामने आई थीं, इनमें से कोटा की 113, जोधपुर की 26 और उदयपुर की 16 वारदातें हैं। विभागीय स्तर पर वर्ष 2020 के जारी किए गए आंकड़ों में ये स्थिति सामने आई है।
जिले, जहां चाकूबाजी की एक भी वारदात नहीं
झुंझुनूं, राजसमन्द, डूंगरपुर, धौलपुर, चूरू, करौली, नागौर, सवाईमाधोपुर और बीकानेर ऐसे जिले हैं, जिनमें वर्ष 2020 में चाकूबाजी की एक भी वारदात नहीं हुई।

किस जिले में कितने केस
कोटा 113

जोधपुर 26
अजमेर 14
भीलवाड़ा 11
जयपुर 9

झालावाड़ 9
बूंदी 8

सीकर 5
सिरोही 5

भरतपुर 5
बारां 5

अलवर 3
बाड़मेर 2

टोंक 2
जैसलमेर 1

पाली 1
श्रीगंगानगर 1

हनुमानगढ़ 1
दौसा 1

जालोर 1
उदयपुर संभाग की स्थिति
उदयपुर-16

चित्तौडग़ढ़ 11
बांसवाड़ा 6

प्रतापगढ़ 3
डूंगरपुर 0

राजसमंद 0

उदयपुर एक नजर
16 केस एक साल में हुए दर्ज

37 गिरफ्तार किए गए आरोपी
07 नाबालिग आरोपियों की भागीदारी
19 आरोपी पहले अपराध में शामिल
15 चालान किए गए पेश

राजस्थान में स्थिति

259 केस एक साल में हुए दर्ज
599 गिरफ्तार किए गए आरोपी

62 नाबालिग आरोपियों की भागीदारी
150 आरोपी पहले अपराध में शामिल
227 चालान किए गए पेश

Hindi News / Udaipur / चाकूबाजी की वारदातों में उदयपुर तीसरे नम्बर पर

ट्रेंडिंग वीडियो