scriptघुमावदार सड़कों पर रोज उड़ते हें खून के छींटे…हादसों से संभाग में बढ़ रहा है मौतों को ग्राफ | udaipur crime news | Patrika News

घुमावदार सड़कों पर रोज उड़ते हें खून के छींटे…हादसों से संभाग में बढ़ रहा है मौतों को ग्राफ

locationउदयपुरPublished: Oct 06, 2018 08:04:57 pm

Submitted by:

Krishna

www.patrika.com/rajasthan-news
 

crime news

husband kill wife’s lover in bhopal

मोहम्मद इलियास/उदयपुर . राजस्थान के आदिवासी बहुल उदयपुर संभाग के पहाड़ी मार्ग एवं घाट सेक्शन भले ही मन मोहते होंगे, लेकिन इनकी घुमावदार सडक़ें आए दिन खून के छींटों से रंग कर किसी न किसी के घर का चिराग बुझा रही हैं। प्रदेशभर में जहां सडक़ दुर्घटनाओं में कमी दर्ज की गई, वहीं संभाग के प्रतापगढ़ जिले में सर्वाधिक 35 फीसदी मौतें ज्यादा हुई हैं। बांसवाड़ा में 10, डूंगरपुर 9 व उदयपुर में 7 फीसदी मौतें बढ़ी हैं। घायलों में हजारों की संख्या में अपंग हुए हैं।राजस्थान में वर्ष 2016 में 23,066 दुर्घटनाओं में 10,465 मौतें हुई, वर्ष 2017 में यह आंकड़ा घटा। इस वर्ष 22,111 दुर्घटनाओं में 10,444 कालकवलित हुए। इन दुर्घटनाओं के लिए ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाने के साथ ही रोड इंजीनियरिंग में बड़ी खामी जिम्मेदार हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों में तो सुधार हुआ, लेकिन राजमार्गों व हाइवे से जुडऩे सम्पर्क सडक़ों एवं संभाग के अन्य घुमावदार सडक़ें नहीं सुधरी है।
रोड सुधार में सिर्फ खानापूर्ति

सरकार ने सडक़ दुर्घटनाओं को कम करने के लिए पूरे राज्य में रोड ऑडिटर के रूप में इंजीनियर्स की नियुक्ति की जिन्हें ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर सुधार करवाने का काम करना था। इंजीनियर्स ने इस पर काम पूरा नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार संभाग में चिह्नित 130 ब्लैक स्पॉट्स में से अधिकतर पर सुधार नहीं हुआ। जहां काम हुआ, वहां खानापूर्ति या आसपास छोटा-मोटा सुधार किया जबकि हर ब्लैक स्पॉट के आगे व पीछे दोनों ओर पांच-पांच मीटर सुधार कर उसकी विस्तृत रिपोर्ट बनानी थी।–
राजस्थान में सडक़ दुर्घटनाओं केवर्ष कुल दुर्घटनाएं घायल मृतक

2015 24072 26153 105102016 23066 24103 10465

2017 22111 22071 10444–

राज्य में प्रतिदिन दुर्घटनाएंराज्य में दुर्घटनाएं – 61 प्रतिदिन

मृतक – 28घायल -60
2017 की तुलना में माह जुलाई 2018 तक संभाग की स्थिति ने चौंकाया

जिला दुर्घटनाओं में कमी घायलों मृतकोंउदयपुर -7प्रतिशत -9प्रतिशत +7 प्रतिशत

चित्तौडगढ़़ -11प्रतिशत -8 प्रतिशत -1 प्रतिशतप्रतापगढ़ +5प्रतिशत +4 प्रतिशत +35 प्रतिशत
डूंगरपुर +6प्रतिशत + 7प्रतिशत +9 प्रतिशतबांसवाड़ा +20 प्रतिशत -1प्रतिशत +10 प्रतिशत

राजसमंद +16 प्रतिशत +18 प्रतिशत +14 प्रतिशतराजस्थान -1प्रतिशत -1 प्रतिशत – 1प्रतिशत

READ MORE : मरीजों की संख्या पहुंची 70 पार, प्रशासन कर रहा गुमराह…बुखार से मौतों का मामला
सडक़ दुर्घटनाओं में कमी के लिए जिला कलक्टर के निर्देशन में सभी विभागों की बैठक हुई थी। जि मेदार विभागों को राज्य सकरर के निर्देश प्रेषित किए गए थे। संबंधित विभाग से अपेक्षा है कि वे निर्देशों की अक्षरक्ष: पालना करें।
मन्नालाल रावत, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो