script

ये ऐसे छटे बदमाश, जयपुर में शराब शराब लूटकर चालक की भी कर दी हत्या

locationउदयपुरPublished: Feb 09, 2019 02:38:32 pm

Submitted by:

Mohammed illiyas

ये ऐसे छटे बदमाश, जयपुर में शराब शराब लूटकर चालक की भी कर दी हत्या

crime news

गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में आजमगढ़ के नौ लोगों के खिलाफ हुई कार्रवाई

मोहम्मद इलियास/उदयपुर
गुजरात से व्यापारी का अपहरण कर 20 लाख रुपए की फिरौती के मामले में उदयपुर में पकड़े गए चार में से तीन आरोपियों ने एक माह पूर्व जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में सरकारी शराब का ट्रक लूटते हुए चालक की हत्या की थी। खुलासे के बाद कालवाड़ा थाना पुलिस की टीम ने गुजरात पहुंच कर आरोपियों से पूछताछ की। अभी आरोपी रिमांड पर होने से टीम 14 फरवरी को उन्हें प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर जयपुर ले जाएगी। अपहरण मामले में स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धन सिंह भाटी के नेतृत्व में उदयपुर एवं गुजरात पुलिस के दल ने बस्सी सलूम्बर निवासी भीमसिंह पुत्र केसरसिंह, पावटा डीडवाना निवासी दातारसिंह पुत्र कुन्दनसिंह व लोसल सीकर निवासी भवानीसिंह पुत्र रामसिंह को गिरफ्तार किया था। तीनों शातिर अपराधी है। भीमसिंह शराब तस्कर होकर अन्य आरोपियों से लूट का माल खरीदकर गुजरात पहुंचाता है। दातारसिंह व भवानीसिंह ने गत 8 जनवरी को कालवाड़ थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा हाल भगवती नगर जयपुर निवासी ट्रक चालक शंकरसिंह पुत्र मानसिंह राजपूत की हत्या कर दर्जनियावास नाले में शव फेंक दिया तथा सरकारी शराब से भरा ट्रक लूट ले गए थे। पुलिस ने पिछले दिनों इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए करधनी जयपुर निवासी पवनसिंह पुत्र रघुवीरसिंह राठौड़ व चितारा नागौर निवासी श्यामसिंह पुत्र दशरथसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था। आरोपियों की पूछताछ में हत्याकांड में आनंदपाल के साथी रहे दातारसिंह सहित छह जनों को नामजद किया था। दातारसिंह व उसके दो साथी उदयपुर में गुजरात के व्यवसायी के मामले में पकड़ में आ गए।

साथी ने दी थी शराब से भरे ट्रक की जानकारी
पुलिस ने बताया कि लूट व हत्या का मुख्य सरगना दातारसिंह पावटा है, जो जयपुर में मंगलम् सिटी कालवाड़ रोड पर किराये के फ्लेट में रहता है। उसका एक साथी पवनसिंह शराब गोदाम पर काम करता है। उसने ही घटना वाले दिन दातारसिंह को सरकारी गोदाम से शराब का ट्रक निकलने की जानकारी दी थी। सूचना पर गैंग के सभी सदस्य बाइक व कार से गोदाम के कुछ दूरी पर खड़े हो गए। ट्रक के निकलते ही उन्होंने पीछा किया। ट्रक चौमू होते हुए जैसे ही 14 नंबर पुलिया के पास हाइवे पर पहुंचा तभी आरोपियों ने कार को आड़े लगा कर ट्रक को रुकवा लिया। आरोपियों ने शंकरसिंह को जबरन कार में डालकर उसके हाथ-पांव बांध दिए तथा मुंह पर टेप चिपका दी। कुछ सदस्य कनकपुरा के पास कॉलोनी में शराब को खाली कर ट्रक को सुनसान जगह छोड़ आए। अन्य सदस्यों ने शंकरसिंह की हत्या कर दी। कालवाड़ पुलिस ने लूटी गई शराब भी बरामद कर ली।

ट्रेंडिंग वीडियो