उदयपुर

गांव-गांव बैठेंगे पीइइओ,स्कूली शिक्षा का पूरा ढांचा बदला…करीब एक वर्ष से चल रही मशक्कत पर मुहर

www.patrika.com/rajasthan-news

उदयपुरAug 12, 2018 / 06:28 pm

Krishna

exam

भुवनेश पंड्रया/उदयपुर. राज्य सरकार ने चुनावों से ठीक पहले शिक्षा का पूरा ढांचा बदल दिया है। उन्नयन व शिक्षा में गुणवत्ता के नाम पर बदले गए पूरे सिस्टम में अब ब्लॉक स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर उपनिदेशक व संभाग स्तर पर संयुक्त निदेशक बैठेंगे। सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) व सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए)को बंद कर इसे एक कर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद (आरसीएससीई) का गठन किया है। शिक्षा के इस पुनर्गठन में कई परिवर्तन किए गए हैं। इसमें अब दोनों सहित शिक्षक शिक्षा (टीई) शामिल कर समग्र शिक्षा अभियान (समसा) नाम दिया गया है।
गांव का आदर्श स्कूल होगा पंचायत रिसोर्स सेन्टर
राज्य की सभी ९८९४ ग्राम पंचायतों के लिए तय राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को (सामान्यत: ग्राम पंचायत के आदर्श विद्यालय) को पंचायत रिसोर्स सेन्टर (पीआरसी)कहा जाएगा, जबकि संस्था प्रधान को पंचायत का पदेन पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (पीइइओ) कहा जाएगा।क्षेत्र के प्राथमिक व उप्रावि स्कूलों की मॉनिटरिंग और पर्यवेक्षण का काम सौंपा गया है नई पुनर्गठित व्यवस्था के अनुसार राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद राज्य में समग्र स्कूल शिक्षा (पूर्व प्राथमिक कक्षा से कक्षा १२ तक) समग्र शिक्षा अभियान योजना से जुड़ी योजना, क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेगी।
ये रहेगी व्यवस्था
ब्लॉक स्तर…
– मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व पदेन बीआरसीएफ-समग्र शिक्षा अभियान : यह पद जिला शिक्षा अधिकारी के समकक्ष रहेगा। पूरे प्रदेश में ३०१ पद रहेंगे।

– ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व एबीइओ: यह पद प्रधानाचार्य के समकक्ष होगा।
– अति. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी: पद प्रधानाचार्य के समकक्ष होगा।
– संदर्भ व्यक्ति: व्याख्याता के समकक्ष होंगे। ये प्रत्येक ब्लॉक पर दो-दो रहेंगे।
– सीडब्ल्यूएसएन- वरिष्ठ अध्यापक समकक्ष-दो दो पद सहित अन्य स्टाफ रहेगा।

– इन नए पदों को छोड़कर बीइओ व बीआरसीएफ कार्यालय में राज्य मद, एसएसए मद एवं रमसा के तहत स्वीकृत सभी पद समाप्त कर दिए गए हैं।
– ब्लॉक स्तर पर एसएसए व आरएमएसए के तहत कार्यरत कार्मिकों का समायोजन एसपीडी समसा की ओर से ब्लॉक स्तरीय एकीकृत शिक्षा संकुल में समसा के तहत स्वीकृत समकक्ष नवसृजित पदों पर किया जाएगा।
 

READ MORE : उदयपुर में हरियाली अमावस्या पर यों हुआ मन मस्त मग्न..देखें तस्वीरें


संयुक्त निदेशक सहित, प्रधानाचार्य स्तर के दो एडीओ बैठेंगे। इसमें उप जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य पद जिला कार्यालय के समान रहेंगे।
आदेश हुए हैं
आदेश जारी हो चुके हैं। सरकारी स्तर पर कई बदलाव होंगे। जैसे-जैसे मुख्यालय से निर्देश मिलेंगे, उस आधार पर कार्य करते रहेंगे।

युगलकिशोर दाधीच, उपनिदेशक, माध्यमिक शिक्षा उदयपुर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.