उदयपुर

भाजपा से इन पूर्व सांसद को टिकट मिलने के यह है मायने, रह चुके है विधायक

– पीएम नरेंद्र मोदी की गुडबुक में शामिल

उदयपुरMar 23, 2019 / 12:22 pm

Mukesh Hingar

भाजपा से इन पूर्व सांसद को टिकट मिलने के यह है मायने, रह चुके है विधायक

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. भाजपा ने उदयपुर व चित्तौडगढ़़ के सांसदों को फिर भरोसा जताते हुए उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का फैसला किया है। टिकट मिलने के बाद उदयपुर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा बोले कि मोदी सरकार ने जो विकास कार्य इस क्षेत्र में किए, उनको जनता के बीच जाकर गिनाएंगे और इसी मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। मीणा ने पत्रिका से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार ने देश के सम्मान को जिस कदर बढ़ाया है, वह और स्थानीय स्तर पर रेलवे, एयरपोर्ट और गांव-शहर में किए विकास की तस्वीर जनता के सामने रखकर चुनाव लड़ेंगे। विपक्ष राफेल का मुद्दा लाए या कुछ और, पर मिलने वाला कुछ नहीं है।
 

READ MORE : अगर ऐसा ही होता रहा तो उदयपुर में लोगों को पीने का पानी भी नहीं होगा नसीब..


टिकट मिलने के यह हैं मायने

– साफ और स्वच्छ छवि
– गुटबाजी से दूर
– पीएम नरेंद्र मोदी की गुडबुक में शामिल
– जनजाति क्षेत्र में अच्छी पकड़
– वसुंधरा राजे एवं गुलाबचंद कटारिया के खास
– आठों विधानसभा में मजबूत पकड़
– सवाल उठाने व विकास कराने में अग्रणी
– विधानसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र में पार्टी की जीत
– सहज एवं सरल व्यक्तित्व
– जनता एवं कार्यकर्ताओं के बीच अच्छी पकड़
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.