scriptइंस्पायर अवार्ड में उदयपुर 14वें स्थान पर, चित्तौड़ व राजसमंद निकले आगे | Udaipur Got 14TH Rank In Inspire Award Manak, School Education | Patrika News

इंस्पायर अवार्ड में उदयपुर 14वें स्थान पर, चित्तौड़ व राजसमंद निकले आगे

locationउदयपुरPublished: Oct 19, 2020 02:49:58 pm

Submitted by:

madhulika singh

इंस्पायर अवार्ड के लिए अब तक भेजे गए आइडिया का मामला, चित्तौड़ का बेहतरीन प्रदर्शन, देश में मिला पांचवां स्थानराजसमंद का 11वां स्थान

inspire_award.jpg
उदयपुर. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन के लिए अब तक भेजे गए आइडिया के मामले में उदयपुर 14वें स्थान पर है, जबकि चित्तौडगढ़़ पांचवें स्थान पर रहा है। वहीं, राजसमंद भी उदयपुर को पछाड़ते हुए 11 वें स्थान पर रहा। गौरतलब है कि युवा वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करने के मकसद से शुरू की गई इंस्पायर मानक अवार्ड योजना के लिए देश भर के स्कूलों के बाल वैज्ञानिकों ने आइडिया भेजे हैं।

उदयपुर ने भेजे 4150 आइडिया

इंस्पायर अवार्ड नॉमिनेशन के लिए भेजे गए आइडिया में राजस्थान देश में पहले स्थान पर है। आंकड़ों के हिसाब से आइडिया भेजने में जयपुर जिला पहले स्थान पर रहा है। यहां से 21043 बाल वैज्ञानिकों ने अपने प्रयोग इंस्पायर अवार्ड में शामिल करने के लिए भेजे हैं। दूसरे स्थान पर अलवर जिले से 11156 आइडिया भेजे गए हैं। तीसरे नंबर पर झुंझुनूं से 11080, चौथे नंबर पर भरतपुर 7573 व चित्तौडगढ़़ जिला 7329 आइडिया के साथ पांचवें नंबर पर रहा है। देश के टॉप 50 जिलों में प्रदेश के 20 जिलों का नाम है। इस सूची में उदयपुर का 14वां स्थान है और इस वर्ष करीब 4150 आइडिया भेजे गए। पिछले साल करीब 700 के करीब ही आइडिया भेजे गए थे, उस हिसाब से इस वर्ष प्रदर्शन अच्छा है लेकिन चित्तौड़ व राजसमंद ने उदयपुर को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

उदयपुर संभाग एक नजर में
जिला- स्थान – कुल भेजे गए – आइडिया
– चित्तौडगढ़़- 5वां स्थान – 7329
– राजसमंद – 11वां स्थान- 4425
– उदयपुर – 14 वां स्थान – 4150
– बांसवाड़ा- 17वां स्थान – 3717
– प्रतापगढ़- 28 वां स्थान – 1153
– डूंगरपुर- 29वां स्थान – 1125

इनका कहना है.
पिछले साल 700 आइडिया उदयपुर से दिए गए थे और इस वर्ष 4150 आइडिया दिए गए हैं। ऐसे में पिछले साल से प्रदर्शन अच्छा है और आगे और सुधार के प्रयास रहेंगे।
ललित कुमार दक, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो