उदयपुर

उदयपुर में अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1221 संक्रमित मिले

कोरोना का कहर

उदयपुरMay 01, 2021 / 11:32 am

bhuvanesh pandya

उदयपुर में अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1221 संक्रमित मिले

भुवनेश पंड्या
उदयपुर. उदयपुर में शुक्रवार को अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1221 पॉजिटिव मिले। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34740 हो गई है। शहरी क्षेत्र में 732 और ग्रामीण क्षेत्र में 489 संक्रमित सामने आए। इनमें 48 कोरोना वॉरियर्स, 7 प्रवासी, 479 क्लोज कांटेक्ट, 687 नए केस है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी ने बताया कि 23262 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 9956 लोग होम आइसोलेशन में है। 11191 एक्टिव केस है। विभाग के अनुसार अब तक 287 लोगों की मौत हो चुकी है।
————-
4729 सैंपल की कोविड जांच होने पर 3508 नेगेटिव मिले। कोविड.19 प्रभारी डॉ. शंकर एच बामनिया ने बताया कि 732 मरीज शहरी क्षेत्र से मिले, इनमें 31 कोरोना वॉरियर्स, 302 क्लोज कांटेक्ट, 394 नए एवं 05 प्रवासी संक्रमित मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्र में 489 मरीजों में से 17 वॉरियर्स, 177 क्लोज कॉन्टेक्ट, 293 नए एवं 2 प्रवासी संक्रमित आए हैं।
——-
48 कोरोना वॉरियर्स संक्रमित मिले
48 कोरोना वॉरियर्स में 06चिकित्सक, 13 शिक्षक- शिक्षिकाएं, 8 नर्सिंग स्टाफ, 6 पुलिसकर्मी, 13 पैरा मेडिकल स्टाफ , 02 एएनएम संक्रमित मिले।

—–
उदयपुर प्रदेश में तीसरे स्थान पर

जिला- संक्रमित लोग- एक्टिव
जयपुर- 3416- 37785
जोधपुर- 2339-22033
उदयपुर- 1221-11191

अलवर- 1011-10737
कोटा- 762- 7459
———–
कोरोना वॉच

. नमूने 4729
. पॉजिटिव 1221

. शहरी रोगी 732
. ग्रामीण रोगी 489

. कुल पॉजिटिव 34740
. डिस्चार्ज .32262

. होम आइसोलेशन 9956
. कुल एक्टिव मामले 11191
. कुल मौत विभागानुसार 287
…….

वैक्सीनेशन वॉच-
ब्लॉक टीकाकरण

भींडर 184
ऋ षभदेव 9

बडग़ांव 232
गोगुन्दा 47

झाड़ोल 76
गिर्वा 193

खेरवाड़ा 123
सलूम्बर 178

सराड़ा 142
कोटड़ा 0

लसाडिय़ा 48
मावली 179
शहरी क्षेत्र 2459
कुल टीकाकरण 3870

……..

भर्ती मरीज- खाली पलंग
सामान्य -246-931

ऑक्सीजन-969-46
नोन वेंटी आइसीयू-157-0

वेंटी आइसीयू 224-0
……….

कुल भर्ती.1596-977
————-

Home / Udaipur / उदयपुर में अब तक के सर्वाधिक रिकॉर्ड 1221 संक्रमित मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.