scriptUdaipur Jagannath Rathyatra 2018 : उदयपुर में शोभायात्रा के साथ मंदिर पहुंचेगा रथ, इस द‍िन न‍िकलेगी रथयात्रा | udaipur jagannath rathyatra | Patrika News

Udaipur Jagannath Rathyatra 2018 : उदयपुर में शोभायात्रा के साथ मंदिर पहुंचेगा रथ, इस द‍िन न‍िकलेगी रथयात्रा

locationउदयपुरPublished: Jul 05, 2018 08:14:45 pm

Submitted by:

madhulika singh

रथ में चांदी जडि़त सिंहासन पर भगवान जगदीश के विग्रह स्वरूप को रथयात्रा के दिन विराजित कर भक्तों द्वारा खींचा जायेगा।

JAGANNATH RATHYATRA

शोभायात्रा के साथ मंदिर पहुंचेगा रथ

प्रमोद सोनी/ उदयपुर.आगामी 14 जुलाई को भगवान जगन्नाथराय पारम्परिक व एतिहासिक रथ की जगह नये रथ में बैठ मंदिर परिक्रमा करेगें।जगदीश मंदिर में करीब 300 वर्ष पुराना रथ जीर्णशीर्ण होने जाने पर नये रथ का निर्माण कराया गया जो आगामी 10 जुलाई को शोभायात्रा के साथ जगदीश मंदिर लाया जाएगा।भगवान जगदीश के विग्रह स्वरूप को इस नये रथ में बिराजित कर पारम्परिक तरीके से 14 जुलाई को मंदिर में परिक्रमा कराई जाएगी।
10 जुलाई 2018 मंगलवार को स्व. शान्तादेवी रामचन्द्र चौहान की स्मृति में जगन्नाथ रथयात्रा के लिये बनवाया गया नया रथ कांकरोली द्वारिकाधीश मन्दिर के गोस्वामी वागेश कुमार जगदीश मन्दिर में भेंट करेंंगे।इस अवसर पर महेन्द्रसिंह मेवाड़ की उपस्थिति में 10 जुलाई को समोरबाग से अपराह्न 4 बजे भव्य शोभायात्रा के साथ खुले वाहन में नये रथ को जगदीश मन्दिर ले जाया जायेगा। शोभायात्रा में पुरूष श्वेत कपड़ों में व महिलाएं केशरिया साड़ी में मंगल कलश लिए शामिल होगी। शोभायात्रा में द्वारिकाधीश प्रभु का बैण्ड अपनी स्वर लहरियों बिखेरेगा। वागेशकुमार के स्वागत के लिये कांकरोली द्वारिकाधीश मन्दिर से पूरा लवाजमा उपस्थित रहेगा।
READ MORE : video : वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2018 : उदयपुर ज‍िले में 625 यात्री करेंगे रेल व हवाई यात्रा, न‍िकली लॉटरी

जगदीश मन्दिर में परिक्रमा में वर्षों से निकलने वाली रथयात्रा का रथ मेवाड़ राजपरिवार द्वारा खींचने की परम्परा है। इसके लिये कऱीब 300 वर्ष पुराना रथ जीर्णशीर्ण हो जाने पर नया रथ कालाजी गोराजी निवासी भक्त हेमन्त चौहान एवं परिवार द्वारा लकड़ी पर सुन्दर नक्काशी से युक्त नया रथ बनवाया। रथ में चांदी जडि़त सिंहासन पर भगवान जगदीश के विग्रह स्वरूप को रथयात्रा के दिन विराजित कर भक्तों द्वारा खींचा जायेगा। शोभायात्रा शीतलामाता गेट समोर बाग से प्रारम्भ होगी जो भट्टीयानी चौहट्टा होते हुए जगदीश मंदिर पहुंचेगी। जिसमें महेन्द्रसिंह जी मेवाड़ व विश्वराज सिंह मेवाड़ उपस्थित रहेंगे। इस दौरान श्री रथ समिति और पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद उदयपुर के सभी कार्यकर्ता भी शोभायात्रा में शामिल होंंगे। शोभायात्रा को लेकर बैठक की गई जिसमें सभी धार्मिक संगठनों से चर्चा की गई। बैठक में राजेन्द्र श्रीमाली, घनश्याम चावला, अम्बालाल लोहार,राजेश भाई मेहता,जयन्तीलाल पारख, भुवनेश शाह, कनुभाई पारख, राकेश पारख, दिनेश मकवाना,रमेश लालवानी, नवनीत पारख, प्रभुलाल साहू आदि ने विचार रखे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो