18 वीं कावड यात्रा की तैयारियां, दस हजार कावडिए होंगे शामिल
उदयपुरPublished: Jul 09, 2023 10:00:12 pm
- गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव 21 किलोमीटर तक यात्रा


18 वीं कावड यात्रा की तैयारियां, दस हजार कावडिए होंगे शामिल
उदयपुर. शिव महोत्सव समिति की ओर से नाग पंचमी पर गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक निकलने वाली कावड यात्रा को लेकर रविवार को गंगु कुंड परिसर में बैठक हुई। अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में शर्मा ने बताया कि श्रावण मास की नाग पंचमी पर 21 अगस्त को गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक 21 किलोमीटर तक 18वीं कावड यात्रा निकाली जाएगी। समिति की ओर से सात दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन होगा। पिछले वर्ष आठ हजार कावड़ियों ने महादेव का अभिषेक किया। इस बार 10 हजार का लक्ष्य है।