scriptReet : थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती : रीट की काउंसलिंग का नया कार्यक्रम जारी | udaipur latest news, reet counselling 2022 reet counselling 2022 | Patrika News

Reet : थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती : रीट की काउंसलिंग का नया कार्यक्रम जारी

locationउदयपुरPublished: May 25, 2022 11:19:48 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

28 से 30 मई तक चलेगी काउंसलिंग
 

Reet : थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती : रीट की काउंसलिंग का नया कार्यक्रम जारी

Reet : थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती : रीट की काउंसलिंग का नया कार्यक्रम जारी

राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती 2021-22 रीट लेवल वन सामान्य एवं विशेष शिक्षकों के अस्थाई (प्रोविजनल) चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए उदयपुर जिले के आंवटित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी(मुख्यालय) प्रा.शि. वीरेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि काउंसलिंग 28 मई से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गोवर्धन विलास में होगी। इसके तहत 28 मई को टीएसपी एरिया क्षेत्र के विशेष शिक्षक एवं सामान्य शिक्षक (दिव्यांग,विधवा,परित्यक्ता), 29 मई को टीएसपी एरिया का दूसरा दिन तथा 30 मई को टीएसपी एरिया व नॉन टीएसपी एरिया के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी।
एकल महिला ( अविवाहित) 50 रुपए के स्टांप पेपर पर अविवाहित होने का शपथ पत्र लाना होगा। इसी प्रकार फोटो युक्त मूल पहचान पत्र एवं फोटो कॉपी के की स्वप्रमाणित प्रति अभ्यर्थियों को लानी होगी। अगर लागू हो तो पति-पत्नी का राजकीय सेवा में उदयपुर जिले में पदस्थापना होने का प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र भी लाना होगा।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों काउंसलिंग का कार्यक्रम तय किया गया था लेकिन विभाग ने उसे स्थगित कर दिया था और अब नया कार्यक्रम जारी किया गया है। तब, 57 शिक्षक अभ्यर्थियों को काउंसलिंग में शामिल होने से रोका ताे प्रदर्शन भी किया। 26 मई तक होने वाली काउंसलिंग को प्रशासनिक कारणाें से उस समय स्थगित कर दिया गया था।
डाक से बरोठी ब्राहम्णान-भैरवी पेयजल योजना मंजूर
अतिरिक्त मुख्य सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल डॉ. सुबोध अग्रवाल की अध्यक्षता में बुधवार को जयपुर में हुई राजस्थान वाटर सप्लाई एवं सीवरेज मैनेजमेंट बोर्ड (आरडब्ल्यूएसएसएमबी) की वित्त समिति की बैठक में उदयपुर व रासजमंद जिले की पेयजल योजनाओं को संशोधित प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। इसके तहत उदयपुर जिले की 5 करोड़ 76 लाख 10 हजार रूपए की बरोठी ब्राहम्णान-भैरवी पेयजल योजना तथा राजसमंद जिले में 5 करोड़ 17 लाख 15 हजार रूपए की जनावद-जस्साजी का गुढ़ा-निमरी-सोनियाना पेयजल योजना को स्वीकृति दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो