आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
उदयपुरPublished: Mar 18, 2023 03:00:18 am
महिला व बालिका घायल


आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
लसाडिय़ा. (उदयपुर). क्षेत्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानाधिकारी विजेंद्र ङ्क्षसह शक्तावत ने बताया कि शंकर लाल 35) पुत्र ( भेराजी निवासी अगड़ पावटी फला गदाई आंजना की मृत्यु हो गई है। जिसका शवं लसाडिय़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा,ङ्क्षप्रस जैन, उप सरपंच प्रतिनिधि सांवरिया चौधरी, शैलेश प्रजापत आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे व परिजन को सांत्वना दी।