scriptudaipur local news | आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत | Patrika News

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

locationउदयपुरPublished: Mar 18, 2023 03:00:18 am

Submitted by:

surendra rao

महिला व बालिका घायल

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
लसाडिय़ा. (उदयपुर). क्षेत्र में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। थानाधिकारी विजेंद्र ङ्क्षसह शक्तावत ने बताया कि शंकर लाल 35) पुत्र ( भेराजी निवासी अगड़ पावटी फला गदाई आंजना की मृत्यु हो गई है। जिसका शवं लसाडिय़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व प्रधान व प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल मीणा,ङ्क्षप्रस जैन, उप सरपंच प्रतिनिधि सांवरिया चौधरी, शैलेश प्रजापत आदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे व परिजन को सांत्वना दी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.