जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग तक लगाई गुहार, नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचे भगवान के द्वार
उदयपुरPublished: May 18, 2023 01:21:50 am
ग्रामीणों व विद्यार्थियों ने नारियल फोड़ कर मांगी विद्यालय क्रमोन्न ित की मन्नत


जनप्रतिनिधियों से लेकर विभाग तक लगाई गुहार, नहीं हुई सुनवाई तो पहुंचे भगवान के द्वार
उदयपुर. गोगुंदा. पंचायत समिति सायरा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मग्गा को क्रमोन्नत करने की लंबे समय से मांग करने के बावजूद जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की ओर से सुनवाई नहीं करने पर ग्रामीण, शिक्षक व बच्चे बुधवार को गांव के भेरूजी मंदिर पहुंचे व भगवान से विद्यालय क्रमोन्नत करवाने की प्रार्थना की ।