हर पंचायत में लगवाए पौधे, लोगाें को किया प्रेरित
उदयपुरPublished: May 18, 2023 01:30:51 am
खेरवाड़ा उपखण्ड अधिकारी की अनूठी पहल


हर पंचायत में लगवाए पौधे, लोगाें को किया प्रेरित
नयागांव. (उदयपुर). वृक्ष हमारे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के साथ मित्र भी हैं। इन्हें बचाए रखने का हम लोगों का परम कर्तव्य है। वृक्ष से ही समय पर वर्षा होती है] जो कृषि कार्यों में सहायक होती है। यह बात खेरवाड़ा शिविर में उपखण्ड अधिकारी राकेश न्योल ने कही।