चरागाह भूमि पर बिना अनुमति डाल रखे बिजली के खंभे
उदयपुरPublished: May 18, 2023 01:46:57 am
उदयपुर जिले के खरसाण का मामला


चरागाह भूमि पर बिना अनुमति डाल रखे बिजली के खंभे
उदयपुर खरसाण ग्राम पंचायत की खरसाण गांव में पंचायत के भवन के पास पड़ी चरागाह भूमि पर विद्युत निगम ने चारों ओर खंभे खाली कर रखे हैं, जिसकी निगम ने न तो पंचायत से अनुमति ले रखी है और न ही राजस्व विभाग से। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली निगम ने अवैध तरीके से पंचायत की चरागाह भूमि पर कब्जा कर रखा है, जिससे पशुओं को चराने में परेशानी हो रही है। है। निगम ने किसी प्रकार से ग्राम पंचायत को इसका किराया नहीं दिया है , ग्रामीणों ने पंचायत से कहा कि निगम से किराया वसूल कर, तुरंत खंभे खाली करवाए, जिससे पशु चरगाह भूमि का उपयोग कर सके। इधर, ग्राम विकास अधिकारी शंकर प्रसाद गाडरी ने बताया कि निगम ने पंचायत से किसी प्रकार की परमिशन नहीं ली है, वहीं सरपंच लक्ष्मी बाई मेघवाल ने बताया कि निगम ने बिना बताए ही खंभे डाल रखे हैं, निगम किसी प्रकार का किराया नहीं दे रहा है। वहीं अनुमति भी नहीं ली है।
इनका कहना है
परमिशन नहीं ली गई। कल ही खंभों को चरागाह भूमि से हटवा दिया जाएगा।
रमेशचौधरी, एईएन, एवीवीएनएल