scriptudaipur local news | स्कूल के पास से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया | Patrika News

स्कूल के पास से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया

locationउदयपुरPublished: May 18, 2023 01:58:37 am

Submitted by:

surendra rao

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई

स्कूल के पास से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया
स्कूल के पास से 30 वर्ष पुराना अतिक्रमण हटाया
उदयपुर.भटेवर. वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटेवर के राजस्व गांव उंडीतलाई में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में करीबन 30 साल पुराना अतिक्रमण हटाया गया। दरअसल स्कूल की चारदीवारी एवं खेल मैदान बनाने में आर ही समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा राजस्व अधिकारियों को लिखित में अवगत कराया । इसके बाद राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा पटवारी को जांच के निर्देश दिए गए।
वही भटेवर पंचायत में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर के दौरान पुन: अतिक्रमण हटवाने की मांग की गई। इस पर वल्लभनगर तहसीलदार छगन लाल रेगर, भूअभिलेख निरीक्षक देवेंद्र ङ्क्षसह राणावत, भटेवर सरपंच हेमंत अहीर, पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार काहल्या, प्रधानाध्यापक निशा मेनारिया, पंकज तिवारी एवं पुलिस के जाप्ते की मौजूदगी में ग्राम पंचायत के सहयोग से करीब 30 सालों पुराना अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान अतिक्रमियों द्वारा कुछ समय विरोध किया,लेकिन पुलिस प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों द्वारा समझाइश करने के बाद जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटाया गया। स्कूल के पास सालों पुराना अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों एवं स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली। अतिक्रमण के कारण कई सालों से स्कूल की चारदीवारी का काम भी रुका हुआ था। अतिक्रमण हटने के बाद अब स्कूल की चारदीवारी का काम भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.