scriptudaipur local news | स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी और मासूम निकल गया विद्यालय से बाहर | Patrika News

स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी और मासूम निकल गया विद्यालय से बाहर

locationउदयपुरPublished: Jul 25, 2023 01:43:07 am

Submitted by:

surendra rao

सड़क पर रोते हुए मिला, परिजनों एवं ग्रामीणों ने की नारेबाजी

स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी और मासूम निकल गया विद्यालय से बाहर
स्कूल प्रबंधन को भनक तक नहीं लगी और मासूम निकल गया विद्यालय से बाहर
घासा /खेमली. (उदयपुर).खेमली के आसना स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार सुबह स्कूल प्रबंधन की लापरवाही देखने को मिली। नर्सरी कक्षा का छात्र अश्विन डांगी बिना अनुमति स्कूल से बाहर निकल गया। जो स्कूल से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्थित खाद फेक्ट्री के पास राहगीर प्रहलाद सिंह झाला को रोते हुए मिला। इस पर प्रहलाद ने बच्चे से उसके परिजनों के बारे में पूछा। जिस पर वह जवाब नहीं दे सका। इसके बाद अश्विन को वह खेमली गांव स्थित पतवारी चौराहे पर ले गया एवं सभी को अवगत कराया। सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चे का फोटो वायरल कर परिजनों को ढूंढने का प्रयास किया गया। जिस पर अश्विन के परिजनों ने सम्पर्क किया एवं माता-पिता से अश्विन मिल पाया। इसके बाद राणावतों का गुड़ा निवासी अश्विन के पिता मुकेश डांगी सहित कई ग्रामीण स्कूल पहुंचे तथा आक्रोश जताया। इस पर प्रबंधन ने विद्युत आपूर्ति सही नहीं होने से स्कूल के सीसी टीवी कैमरे बंद होने का हवाला दिया गया। इधर, लापरवाही पर ग्रामीण एवं परिजन भड़क गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर आक्रोशित ग्रामीणों ने तालाबंदी तक करने की बात कही। इस पर स्कूल प्रबंधन ने गलती मानते हुए आगे इस तरह की घटना नहीं होने का भरोसा दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.