ग्रामीणों ने किया तालाबंदी का प्रयास, आश्वासन पर माने
उदयपुरPublished: Jul 27, 2023 02:35:28 am
-चार शिक्षकों के भरोसे गींगला बालिका विद्यालय
-क्रमोन्नत होने के 2 साल बाद भी पद खाली


ग्रामीणों ने किया तालाबंदी का प्रयास, आश्वासन पर माने
गींगला.(उदयपुर). सरकार ने गींगला गांव में गत वर्ष राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत तो कर दिया, लेकिन दूसरे वर्ष भी एक भी व्याख्याता की नियुक्ति नहीं की गई। यहां कक्षा एक से 12 तक कुल 280 बालिकाएं अध्ययनरत है। इन्हें पढ़ाने के लिए मात्र चार शिक्षक व एक शारीरिक शिक्षक ही है। इस पर बुधवार को ग्रामीण स्कूल पहुंचे और आक्रोश जताकर तालाबंदी करने पर मजबूर हो गए। मगर, उच्च अधिकारियों के आश्वासन पर मान गए।