scriptudaipur local news | टैंकर से कैमिकल चुराकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार | Patrika News

टैंकर से कैमिकल चुराकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार

locationउदयपुरPublished: Aug 08, 2023 01:37:41 am

Submitted by:

surendra rao

हाइवे पर चलने वाले कैमिकल के टैंकर से पदार्थ चोरी कर सस्ती दरों पर बेच देते थे

टैंकर से कैमिकल चुराकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार
टैंकर से कैमिकल चुराकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार
गोगुंदा. (उदयपुर). गोगुंदा पुलिस और डीएसटी टीम ने क्षेत्र के झाड़ोली स्थित भंवर होटल से कार्रवाई करते हुए टैंकर से कैमिकल चोरी करते दो युवकों को पकड़ा। मौके से 40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम (2600 लीटर) और तेल चोरी करने के उपकरण, एक तोल कांटा जब्त किया। आरोपी हाइवे पर चलने वाले कैमिकल के टैंकर से ये पदार्थ चोरी कर सस्ती दरों पर बेच देते थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.