टैंकर से कैमिकल चुराकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार
उदयपुरPublished: Aug 08, 2023 01:37:41 am
हाइवे पर चलने वाले कैमिकल के टैंकर से पदार्थ चोरी कर सस्ती दरों पर बेच देते थे


टैंकर से कैमिकल चुराकर बेचने का आरोपी गिरफ्तार
गोगुंदा. (उदयपुर). गोगुंदा पुलिस और डीएसटी टीम ने क्षेत्र के झाड़ोली स्थित भंवर होटल से कार्रवाई करते हुए टैंकर से कैमिकल चोरी करते दो युवकों को पकड़ा। मौके से 40 हजार लीटर का एक टैंकर और 13 भरे हुए ड्रम (2600 लीटर) और तेल चोरी करने के उपकरण, एक तोल कांटा जब्त किया। आरोपी हाइवे पर चलने वाले कैमिकल के टैंकर से ये पदार्थ चोरी कर सस्ती दरों पर बेच देते थे।