फर्जी पुलिस बनकर आए युवकों का उत्पात
उदयपुरPublished: Aug 22, 2023 01:02:05 am
वाहनों के शीशे तोड़े, नकली बंदूक दिखा जबरन वसूली, लोगों से मारपीट
ग्रामीणों ने घेरा डाल कर पकड़ा, कोटड़ा थाना पुलिस को सौंपा


फर्जी पुलिस बनकर आए युवकों का उत्पात
कोटड़ा. (उदयपुर). कोटड़ा पुलिस थाने से महज आधा किलोमीटर दूर आस्था संस्थान और शाह सतनाम नोबल स्कूल के निकट एक वाहन की नंबर प्लेट पर पुलिस की स्ट्रीप लगाकर गुजरात से आए तीन युवकों ने खुद को पुलिस बताते हुए निजी वाहन चालकों और यात्रियों से जबरन रुपए मांगे। नहीं देने पर लट्ठ से दर्जनों वाहनों के कांच शीशे फोड़ दिए और वाहन चालकों और यात्रियों की पिटाई कर दी। साथ ही नकली बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए एक घंटे तक वाहन चालकों से जबरन वसूली की। वारदात के बाद पकड़े जाने के डर से नकली पुलिस बनकर आए तीनों युवक वाहन लेकर नयावास गांव की तरफ भागने लगे तो ग्रामीणों ने घेराबंदी कर वाहनों को बीच रास्ते में खड़े कर दिए, जिससे वह भाग नहीं पाए और ग्रामीणों ने तीनों युवकों को पकड़ लिया और जीप सहित तीनों युवकों को कोटडा पुलिस को सौंप दिया। पुलिस पूछताछ में तीनों युवको ने अपना नाम गुजरात के वडाली निवासी दीपक पुत्र दशरथ भाई पटेल, हर्षत पुत्र मगन भाई पटेल एवं कमलेश पुत्र सुरेश भाई पटेल निवासी वडाली, गुजरात बताया। घटना के बाद पीड़ित वाहन चालक और यात्री थाने पहुंचे और नकली पुलिस बनकर आए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।