scriptudaipur local news | तेज रफ्तार जीप ने कुचल दी दो जिंदगियां | Patrika News

तेज रफ्तार जीप ने कुचल दी दो जिंदगियां

locationउदयपुरPublished: Aug 26, 2023 01:35:48 am

Submitted by:

surendra rao

गोगुंदा सायरा मार्ग पर हादसा

 

तेज रफ्तार जीप ने कुचल दी दो जिंदगियां
तेज रफ्तार जीप ने कुचल दी दो जिंदगियां
गोगुंदा (उदयपुर.) गोगुंदा- सायरा मार्ग पर राव मादडा के समीप शुक्रवार रात तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव गोगुंदा मोर्चरी में रखवाए, जहां शनिवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा।थानाधिकारी शैतान सिंह नाथावत ने बताया की पदराडा निवासी महिपाल सिंह (30) पुत्र भोपाल सिंह राजपूत व गौतम तेली (27) पुत्र नारूलाल तेली रात को बाइक पर गोगुंदा से अपने गांव की ओर जा रहे थे। इस दौरान राव मादडा के समीप तेज गति से आई पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए। सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनोंं शवों को गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया। मौके से गाड़ी के कुछ पार्ट्स पार्ट्स बिखरे पड़े हैं, जिसके आधार पर टोल प्लाजा पर सीसी टीवी फुटेज से गाड़ी की तलाश की जा रही है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.