scriptudaipur local news | जिला मिनी सचिवालय को अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का इंतजार | Patrika News

जिला मिनी सचिवालय को अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का इंतजार

locationउदयपुरPublished: Aug 26, 2023 01:45:39 am

Submitted by:

surendra rao

-जिला बनने के बाद भी एएसपी के पास उदयपुर ग्रामीण का जिम्मा

-डीजीपी ने किया क्षेत्राधिकार निर्धारित

जिला मिनी सचिवालय को अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का इंतजार
जिला मिनी सचिवालय को अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का इंतजार
सलूम्बर. नवगठित सलूम्बर जिला मुख्यालय पर पूर्व से संचालित अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय को जिला मुख्यालय बनने के बाद भी अपने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का इंतजार करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि पुलिस कार्यप्रणाली को सुदृढ़ बनाने, ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पर नहीं जाना पड़े एवं नजदीकी केंद्र में आसानी से पुलिस एवं कानून संबंधित जनसुनवाई हो जाए, इस उद्धेश्य से तत्कालीन राज्य सरकार ने 4 दिसंबर 2004 को सलूम्बर मुख्यालय पर एडिशनल एसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की थी। लेकिन भवन निर्माण के लिए भूमि नहीं मिलने पर नगर के हैदर अली बोहरा ने नगर के गणेश घाटी बांसवाड़ा रोड पर एक बीघा जमीन पुलिस विभाग को भेंट कर रजिस्ट्री करवा दी। लेकिन इसके बावजूद जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय का संचालन नहीं हो पाया। नगरवासियों के आंदोलन के बाद करीब 13 साल बाद 17 जुलाई 2017 को उदयपुर ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्रामीण का मुख्यालय सलूम्बर करके थाना परिसर में दो कमरों में कार्यालय संचालित किया गया। मगर वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास उदयपुर ग्रामीण के साथ अन्य चार्ज हाेने के कारण एएसपी बड़े कार्यक्रम या घटना होने पर ही सलूम्बर आ पाती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.