नियम कायदे ताक पर
उदयपुरPublished: Aug 29, 2023 01:41:30 am
सरकार की योजना को ठेंगा दिखा रहा ठेकेदार, मूक दर्शक बना जलदाय विभाग


नियम कायदे ताक पर
उदयपुर. भींडर. कानोड़ .राज्य सरकार द्वारा भींडर व कानोड़ नगर में पेयजल व्यवस्था सुधारने के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत कर कार्य भी शुरू कर दिया गया है लेकिन जिस ठेकेदार को यह कार्य सौंपा गया है वह स्वयं तो मौके पर एक बार भी नहीं दिखा, तीसरा ठेकेदार मौके पर काम करवा रहा है, जो किसी की सुनने को तैयार नहीं है। उपभोक्ताओं ने ठेकेदार द्वारा फोन रिसीव नहीं करने की शिकायत भी की है ।बताया गया कि मूल ठेकेदार ने दूसरे को व दूसरे ने तीसरे व्यक्ति को ठेका देकर नियमों की अवहेलना की है। संभवत: आज तक इतनी शिकायतें किसी अन्य कार्य की नहीं हुई होगी जितनी शिकायतें लगातार जलदाय विभाग द्वारा डाली जा रही सप्लाई लाइन में आ रही है ,लेकिन विभाग के अधिकारी भी मूकदर्शक बने हैं । अव्यवस्थाओं की शिकायत भींडर व कानोड़ दोनों नगरों में लगातार मिल रही है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं हैं। निकटवर्ती सालेड़ा , बांसड़ा , राजपुरा जहां यह कार्य चल रहा है वहां भी शिकायतों की भरमार है । रविवार को बस स्टैंड पर बीते 10 दिन पूर्व डाली गई सप्लाई लाइन का लेवल सही नहीं मिलने के कारण फिर से लाइन को खोदा गया तो स्थानीय पार्षद गोपाल खटीक , स्थानीय रज्जाक मोहम्मद सहित लोगों ने विरोध जताया और ठेकेदार के कार्यों को नियमों में नहीं होने की विभाग अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कार्य दिखवाने की बात कह कर पल्ला झाड़ दिया ।