पुलिया निर्माण का दूसरी बार टेंडर, साढ़े 24 फीसद बिलो पर खुली
उदयपुरPublished: Sep 10, 2023 01:58:26 am
चंदूजी का गढ़ा क्षतिग्रस्त पुलिया का मामला
बैंक गारंटी जमा हो तो मिले वर्क ऑडर
लोगों ने विद्युत खंभे बिछाकर किया आवागमन चालू


पुलिया निर्माण का दूसरी बार टेंडर, साढ़े 24 फीसद बिलो पर खुली
उदयपुर . सलूम्बर. सलूम्बर.जिले के जयसमंद पंचायत समिति अंतर्गत चंदूजी का गढ़ा गांव जाने वाले मार्ग के टीडी नदी पर स्थित पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने दूसरी बार निर्माण निविदा जारी की लेकिन दूसरी बार भी निविदा 24% बिलों में खुली । ग्रामीणों ने पैदल एवं मोटरसाइकिल आवागमन के लिए विद्युत खंभे बिछाकर आवागमन शुरू किया।