scriptudaipur local news | कोटड़ा- उदयपुर मार्ग नौ घण्टे रहा बंद, ग्रामीणों का धरना- प्रदर्शन | Patrika News

कोटड़ा- उदयपुर मार्ग नौ घण्टे रहा बंद, ग्रामीणों का धरना- प्रदर्शन

locationउदयपुरPublished: Sep 12, 2023 01:33:34 am

Submitted by:

surendra rao

व्यावसायिक प्रतिष्ठान रहे बंद

भगवान धारनाथ की झलक पाने उमड़ा जनसैलाब
भगवान धारनाथ की झलक पाने उमड़ा जनसैलाब
कोटड़ा. (उदयपुर) .कोटड़ा उपखंड क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने सोमवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखंड कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कोटड़ा- उदयपुर मार्ग पर करीब नौ घंटे जाम लगा दिया। बाद में उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप समस्याओं के समाधान की तांग की।कोटड़ा क़स्बे के व्यापारियों ने भी सुबह से ही अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद कर धरना प्रदर्शन में शामिल होकर आंदोलन को समर्थन दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान झाड़ोल विधायक बाबूलाल खराड़ी, कोटड़ा प्रधान सुगना देवी खैर, पूर्व प्रधान मुरारीलाल बुम्बरीया, मंडल अध्यक्ष मालजी राम पारगी मौजूद रहे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.