scriptudaipur local news | कम बारिश के बावजूद सराडा़ क्षेत्र में उम्मीदों के सागर लबालब | Patrika News

कम बारिश के बावजूद सराडा़ क्षेत्र में उम्मीदों के सागर लबालब

locationउदयपुरPublished: Sep 13, 2023 01:52:46 am

Submitted by:

surendra rao

पौने दो किलोमीटर लंबी सुरंग से तालाबों को भर रही पारेई नदी

महत्वाकांक्षी जल योजना का हजारों लोगों को मिल रहा फायदा

कम बारिश के बावजूद सराडा़ क्षेत्र में उम्मीदों के सागर लबालब
कम बारिश के बावजूद सराडा़ क्षेत्र में उम्मीदों के सागर लबालब
उदयपुर.. परसाद . एक ओर जहां जग प्रसिद्ध जयसमंद झील, डायाबांध, अदवास और सेमारी तालाब अभी खाली है ,वहीं सराडा़ क्षेत्र के तीन तालाब थूरघाटी, केजड और हरचन्द ओवरफ्लो चल रहे हैं। क्योंकि परसाद के समीप पारेई नदी पर बने देवेन्द्र एनिकट के पानी को पहाड के नीचे सुरंग बनाकर नाले में डाला जा रहा है, जो पहले गरगल नदी में मिलकर थूरघाटी तालाब में गिरता है,इसके बाद केजड और हरचन्द में पहुंचता है, जो आगे जाकर सेकडी गांव के समीप जयसमन्द झील की गोमती नदी में मिलकर सोम कमला आम्बा बांध में जाता है ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.