कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
उदयपुरPublished: Sep 20, 2023 01:39:38 am
उदयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान की घटना


कांस्टेबल को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही मौत
उदयपुर .जावर माइंस. टीडी थाना क्षेत्र में अहमदाबाद हाइवे पर मंगलवार को नाकाबंदी के दौरान ट्रक की टक्कर से पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार जावरमाइंस कस्बे की ग्राम पंचायत सिंघटवाड़ा गांव कृष्णपुरा टाडीविरी निवासी कांस्टेबल राजकुमार मीणा (29) पुत्र दाडमचंद्र टीडी थाने में तैनात था। करीब 10:00 बजे थाने के पास ही नाकाबंदी के दौरान ड्यूटी पर था। कांस्टेबल ने अहमदाबाद की ओर से तेज गति से उदयपुर आ रहे एक ट्रक को रुकवाने के कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका व कांस्टेबल को कुचलते हुए आगे बढ़ गया। आसपास के लोगों ने ट्रक का पीछा किया, लेकिन चालक फरार हो गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। गोवर्धन विलास थानाधिकारी अजयसिंह राव मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। शव टीडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद सिंघटवाड़ा के पूर्व सरपंच गौतम लाल मीणा, पूर्व सरपंच नारायण मीणा आदि थाने पहुंचे। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी है।