शराब पीने, मौजमस्ती करने व स्टंट के लिए करते थे चोरी
उदयपुरPublished: Nov 08, 2023 02:41:59 am
चोरी व लूट की डेढ़ दर्जन वारदातों का खुलासा, तीन गिरफ्तार
-जावर माइंस पुलिस की बड़ी कार्रवाई


शराब पीने, मौजमस्ती करने व स्टंट के लिए करते थे चोरी
उदयपुर. जावर माइंस. सलूंबर जिले के जावर माइंस पुलिस थाना ने चोरी व लूट की डेढ़ दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जावर माइंस थाना अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि पिपली फला अंबा घाटी मेडला निवासी बाबूलाल मीणा पुत्र पूनम चंद ने 28 अक्टूबर को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उसके भाई का ***** नठारा निवासी लोकेश मीणा पुत्र गणेश मीणा दशहरा मेला देखने जावर माइंस स्टेडियम गए थे। जहां से रात्रि में बाइक चोरी हो गई। इस पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। पुलिस ने संदिग्ध राकेश मीणा पुत्र धनजी मीणा से पूछताछ की। जिसमें उसने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी राकेश के साथी चनवादा फला कानात निवासी अमृतलाल उर्फ अमर मीणा पुत्र रमेश मीणा एवं चनवादा फला काली घाटी के पास निवासी मोहनलाल उर्फ मोनू पुत्र नाथू मीणा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 3 बाइक भी बरामद की। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उदयपुर, सलूम्बर, डूंगरपुर व गुजरात में विभिन्न स्थानों पर करीब 15 बाइक चोरी करना एवं जिला सलूम्बर में 4 लूट की वारदात करना कबूला है। गिरफ्तार आरोपी शराब पीने, मौज मस्ती करने तथा बाइक से स्टंट करने के शौक के कारण वारदातें करते थे। साथ ही बाइक को चोरी कर कम कीमत पर बेचकर मौज शौक करते हुए पैसे उड़ाते थे। पुलिस जांच में और भी कई वारदातों के खुलासे की संभावना है।