scriptनेताओं का इम्तिहान आज, सांसद कौन बनेगा पता चलेगा 23 को | Udaipur Lok Sabha Election 2019 Live Update-news-udaipur | Patrika News

नेताओं का इम्तिहान आज, सांसद कौन बनेगा पता चलेगा 23 को

locationउदयपुरPublished: Apr 28, 2019 11:33:59 pm

Submitted by:

Mukesh Hingar

मेवाड़-वागड़ की चार सीटों का भाग्य ईवीएम में होगा लॉक

मुकेश हिंगड़ / उदयपुर. देश की संसद में हमारे उदयपुर की आवाज उठाने वाला कौन होगा। उदयपुर संसदीय क्षेत्र के मतदाता सोमवार को किसको हार पहनाएंगे यह सब शाम तक ईवीएम मशीन में लॉक हो जाएगा। उदयपुर सीट पर भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल मीणा व कांग्रेस के रघुवीर सिंह मीणा का इम्हितान देंगे लेकिन उसका परिणाम तो 23 मई को ही आएगा। मेवाड़-वागड़ की चार सीटों पर प्रत्याशियों ने अंतिम दिन पूरी ताकत लगाई। निर्वाचन विभाग ने जहां रविवार को चुनावी पार्टियों को रवाना किया वहीं प्रत्याशियों की कोर टीम ने मतदान केन्द्रों की व्यवस्था संभालने वालों को फिर अपनी जिम्मेदारियां याद दिलाई।

संभाग की सीटों पर रोचक हैं मुकाबला

– उदयपुर : इस सीट पर पूर्व सांसद रघुवीर का सीटिंग एमपी अर्जुन के बीच मुकाबला है। यहां दोनों ही दलों ने पूरी ताकत लगाई, वैसे मैदान में तो 9 प्रत्याशी है। उदयपुर संसदीय सीट में उदयपुर जिले की उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, सलूंबर, खेरवाड़ा, झाड़ोल, गोगुंदा, प्रतापगढ़ जिले की धरियावद व डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा शामिल है।
– चित्तौडग़ढ़ : वहां पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह शेखावत व भाजपा प्रत्याशी सीटिंग एमपी सीपी जोशी के बीच मुकाबला है। चित्तौडग़ढ़ सीट में इस सीट में चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ जिले के अलावा उदयपुर जिले की मावली व वल्लभनगर विधानसभा शामिल है।
– राजसमंद : यहां भाजपा की दीयाकुमारी और कांग्रेस के देवकीनंदन गुर्जर के बीच मुकाबला है। इस सीट में राजसमंद, नागौर, अजमेर व पाली जिले का हिस्सा शामिल है।
– बांसवाड़ा : यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस से ताराचंद भगोरा, भाजपा से कनकमल कटारा व बीटीपी के कांतिलाल रोत के बीच मुकाबला है। इस सीट में बांसवाड़ा-डूंगरपुर जिले की विधानसभा है।

ट्रेंडिंग वीडियो