उदयपुर

लेकसिटी में अब शाम 5 बजे से बंद होंगे बाजार, 6 बजे से कर्फ्यू

सरकार ने उदयपुर में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाया

उदयपुरApr 09, 2021 / 11:55 pm

Mukesh Hingar

People did not accept the night curfew from eight o’clock in the night

उदयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस के बाद हालात बिगडऩे लगे तो राज्य सरकार ने उदयपुर में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया है। पूरे प्रदेश में उदयपुर ऐसा शहर है जहां पर अब शाम 5 बजे से ही बाजार बंद कराना शुरू हो जाएगा और शाम 6 बजे से नाइट कर्फ्यू लग जाएगा।
हिरणमगरी के कई इलाकों में कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) अशोक कुमार ने कर्फ्यू लगाया है। इसमें हिरणमगरी सहित कई व्यवसायिक क्षेत्र भी शामिल है जहां कर्फ्यू रहेगा और बाजार भी उसमें शामिल है। आदेशानुसार हिरणमगरी थानान्तर्गत सेक्टर 3, 4, 5 व 6, रेती स्टैण्ड, परशुराम चौराहा, गायरियावास, पानेरियों की मादड़ी व भोपामगरी के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाई गई है। इसी प्रकार प्रतापनगर थानान्तर्गत दक्षिण सुंदरवास, सी क्लास प्रतापनगर, सी क्लास बी क्लास, उत्तरी सुंदरवास, पुराना आरटीओ रोड़, ढेबर कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, नाकोड़ानगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सी क्लास, सी क्लास कॉलोनी, बोहरा गणेश जी, यूनिवर्सिटी रोड़ के कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाई गई है।
भूपालपुरा थानान्तर्गत अशोकनगर रोड़ नंबर 10 के कोरोना प्रभावित क्षेत्र तथा अंबामाता थानान्तर्गत भटवाड़ी, सज्जन नगर ए ब्लॉक एवं हरिजन बस्ती थाने के पीछे के कोरोना प्रभावित क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगाई गई है। एडीएम सिटी ने बताया कि यह आदेश 9 अप्रेल से लागू होकर 22 अप्रेल की मध्यरात्रि तक प्रभावी रहेंगे।
कलक्टर-एसपी ने किया कन्टेंटमेट जोन का दौरा
कलक्टर देवड़ा एवं एसपी डॉ. पचार ने कोरोना प्रभावित निषेधाज्ञा वाले क्षेत्रों का दौरा किया। शाम को दोनों प्रतापनगर क्षेत्र में निषेघाज्ञा वाले स्थानों पर पहुंचे। संबंधितों से कहा कि आमजन को कोई अव्यवस्था न हो और उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाए।

Home / Udaipur / लेकसिटी में अब शाम 5 बजे से बंद होंगे बाजार, 6 बजे से कर्फ्यू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.