scriptसंभाग में उदयपुर फिसड्डी की सूची में शामिल, चिकित्सा विभाग ने खोली दावों की पोल | udaipur medical department udaipur | Patrika News

संभाग में उदयपुर फिसड्डी की सूची में शामिल, चिकित्सा विभाग ने खोली दावों की पोल

locationउदयपुरPublished: Feb 01, 2018 03:00:41 pm

Submitted by:

Jyoti Jain

उदयपुर. गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव कराने के सरकारी दावों को प्रदेश का चिकित्सा विभाग ही झुठला रहा है।

उदयपुर . गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव कराने के सरकारी दावों को प्रदेश का चिकित्सा विभाग ही झुठला रहा है। प्रसव पूर्व जांच के पंजीकरण के बावजूद चिकित्सा महकमा गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए चिकित्सालय पहुंचाने वाली जिम्मेदारी से दूर भटक रहा है।
प्रदेश में प्रसव पूर्व जांच के आंकड़ों पर गौर करें तो विभाग ने अप्रेल से दिसम्बर 2017 के बीच 20 लाख 45 हजार 628 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया, जबकि 10 लाख 58 हजार 810 महिलाएं ही चिकित्सालय पहुंची। टीकाकरण में भी 17 लाख 56 हजार 672 के लक्ष्य के मुकाबले 10 लाख 60 हजार 462 तक ही सिमटा हुआ है। वित्तीय वर्ष 2017-18 में एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, नसबंदी एवं कॉपर-टी जैसे पांच सूचकांक की वार्षिक उपलब्धियों पर नजर डालें तो प्रदेश के अधिकांश जिलों में ओहदेदारों की ओर से चूक हुई है।
READ MORE: VIDEO: गृह विज्ञान संघ के तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन, उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कही ये बातें, देखें वीडियो

सूचकांक प्रगति के अनुसार प्रदेश में उदयपुर संभाग की स्थिति सबसे खराब है। इन सूचकांकों के भरोसे होने वाली रैङ्क्षकग पर गौर करें तो उदयपुर का चिकित्सा विभाग प्रदेश में 31वें पायदान पर है, जबकि आदिवासी बाहुल्य जिला प्रतापगढ़ दूसरे स्थान पर है। गौरतलब है कि कुल पांच सूचकांक में एएनसी, संस्थागत प्रसव एवं पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी की है, जबकि नसबंदी एवं कॉपर-टी योजनाओं का जिम्मा परिवार कल्याण विभाग के भरोसे है।
आरसीएचओ का 30वां स्थान
उदयपुर में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं की संख्या पर गौर करें तो जिले में गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व पंजीकरण 100753 है। इसी प्रकार विभाग को संस्थागत प्रसव का लक्ष्य भी 100836 मिला है। इसके अनुपात में विभाग कुल 49 हजार 247 संस्थागत प्रसव कराने में सफल हुआ है। लक्ष्य का यह केवल 49 फीसदी है। सवाल यह है कि 51 फीसदी गर्भवती महिलाओं ने प्रसव कहां कराया। इस कारण प्रदेश के 34 जिलों में उदयपुर आरसीएचओ की रैंकिंग 30वें और बांसवाड़ा की रैंकिंग 31 पायदान पर है।
संभाग पर एक नजर

जिला गर्भवती पंजीकरण संस्थागत प्रसव प्रतिशत
बांसवाड़ा 40,816 34048 83
चित्तौडगढ़़ 26540 20741 78
डूंगरपुर 29643 23924 81
प्रतापगढ़ 15710 13431 85
राजसमंद 23877 16707 70
उदयपुर 100753 49247 49
READ MORE: VIDEO: डेढ़ साल से जिसे पुलिस ढूंढ रही, वह सरेआम उदयपुर में हथियार दिखाकर लोगों को धमका गया


ओहदेदारों की रैंकिंग
जिला डिप्टी सीएमएचओ सीएमएचओ
बांसवाड़ा 27 29
चित्तौडगढ़़ 14 15
डूंगरपुर 26 26
प्रतापगढ़ 04 01
राजसमंद 15 17
उदयपुर 29 31
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो