scriptउदयपुर महापौर बोले- सीवरेज का चार महीने से बजट नहीं मिला, काम हो रहे प्रभावित… | Udaipur Municipal Corporation has not got the budget for four months. | Patrika News

उदयपुर महापौर बोले- सीवरेज का चार महीने से बजट नहीं मिला, काम हो रहे प्रभावित…

locationउदयपुरPublished: Feb 27, 2019 03:25:25 pm

– रूडसिको सीईओ बोले- इस सप्ताह कर देंगे भुगतान

udaipur mayor chandrasingh kothari

उदयपुर महापौर बोले- सीवरेज का चार महीने से बजट नहीं मिला, काम हो रहे प्रभावित

मुकेश हिंगड़/उदयपुर. रूडसिको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुनीश कुमार गर्ग ने मंगलवार को नगर निगम में बैठक लेकर अमृत योजना के तहत शहर में चल रहे सीवरेज व अन्य कार्यों की समीक्षा की। बैठक में महापौर चंद्रसिंह कोठारी ने कहा कि अमृत फेज प्रथम में 73 किलोमीटर सीवरेज लाइन का कार्य पूर्ण कर दिया है, लेकिन 4 माह से अमृत योजना की राशि उपलब्ध नहीं होने से कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कोठारी ने बताया कि कार्यकारी कंपनी को अनुमानित 20 करोड का भुगतान वर्तमान में बकाया है, गर्ग ने कहा कि राज्य सरकार को राशि प्राप्त हो गई है। शुक्रवार तक राशि निगम को उपलब्ध करवा दी जाएगी।
READ MORE : खाली हुई अफसरों की कुर्सियां, मात्र संविदा के उपायुक्त बचे …

गर्ग ने अमृत के तहत गोवर्धन सागर पर प्रस्तावित ग्रीन स्पेस पार्क का निरीक्षण भी किया। बैठक में एक्सईएन मुकेश पुजारी, अनित माथुर, सहायक अभियंता सुरेश जैन, करनेश माथुर, महेंद्र समदानी आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो