पुलिस ने दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को राजसमंद जिले के भीम में दबोच लिया, जिन्हें देर रात उदयपुर लाया गया। घटना के बाद एसपी ने धानमंडी थाने के एएसआइ भंवरलाल को निलम्बित कर दिया है। इधर, राज्य सरकार ने एडीजी श्रीनिवास जंगा और दिनेश एमएन को उदयपुर भेजा है।
आरोपियों ने दोपहर को सेक्टर-14 गोवर्धनविलास निवासी कन्हैयालाल (45) पुत्र रूपजी तेली की धारदार हथियार से नृशंस हत्या कर दी। पुलिस ने शव को एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया। उदयपुर शहर के धानमण्डी, घण्टाघर, हाथीपोल, अम्बामाता, सूरजपोल, भूपालपूरा, सविना पुलिस थाना क्षेत्रों में आगामी आदेश तक लगाए गए कर्फ्यू के दौरान आयोजित होने वाली परीक्षाओं के परीक्षार्थी एवं परीक्षा आयोजन में नियुक्त स्टाफ के लिए छूट रहेगी। इसी प्रकार से अखबार वितरण में लगे हॉकर्स को भी अखबार वितरण कार्य के लिए कर्फ्यू के प्रावधानों से छूट दी गई है।
एडीजी ए.टी.एस. एवं एसओजी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित
उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या की घटना की जाँच के लिए एडीजी एसओजी अशोक राठौर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया हैं ।इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विशेष अनुसंधान दल अति. महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा। प्रफुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, ए.टी.एस. (SIT प्रभारी), गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. अपराध शाखा, उदयपुर एवं श्री अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस., उदयपुर (अनुसंधान अधिकारी)एसआईटी के सदस्य होंगे। एसआईटी घटना के सभी पहुलुओं की बारीकी से जाँच कर रिपोर्ट शीघ्र राज्य सरकार को देगी।
उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या की घटना की जाँच के लिए एडीजी एसओजी अशोक राठौर की अध्यक्षता में चार सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया हैं ।इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। विशेष अनुसंधान दल अति. महानिदेशक पुलिस, ए.टी.एस. एवं एस.ओ.जी., राजस्थान के पर्यवेक्षण में कार्य करेगा। प्रफुल कुमार, महानिरीक्षक पुलिस, ए.टी.एस. (SIT प्रभारी), गौरव यादव, पुलिस अधीक्षक, एस.ओ.जी., गोपाल स्वरूप मेवाड़ा, अति. पुलिस अधीक्षक, सी.आई.डी. अपराध शाखा, उदयपुर एवं श्री अनंत कुमार, अति. पुलिस अधीक्षक, ए.टी.एस., उदयपुर (अनुसंधान अधिकारी)एसआईटी के सदस्य होंगे। एसआईटी घटना के सभी पहुलुओं की बारीकी से जाँच कर रिपोर्ट शीघ्र राज्य सरकार को देगी।
