scriptमहापौर ने तुड़ाई एक करोड़ के नाले की आरसीसी, मिला घटिया निर्माण | udaipur nagar nigam mahapur, nagar nigam news. udaipur news | Patrika News

महापौर ने तुड़ाई एक करोड़ के नाले की आरसीसी, मिला घटिया निर्माण

locationउदयपुरPublished: Feb 27, 2020 09:53:30 am

Submitted by:

Mukesh Hingar

बोले इंजीनियरों पर करें कार्रवाई

महापौर ने तुड़ाई एक करोड़ के नाले की आरसीसी, मिला घटिया निर्माण

महापौर ने तुड़ाई एक करोड़ के नाले की आरसीसी, मिला घटिया निर्माण

मुकेश हिंगड़ /उदयपुर. शहर के सूरजपोल स्थित अमृत नमकीन भंडार से उदयापोल तक 1.10 करोड़ की लागत से बन रहे नाले को देखने बुधवार को मेयर जी.एस. टांक पहुंच गए। उन्होंने नाले की आरसीसी तुड़ाई और गुणवत्ता देखी तो सामने आया कि ठीक नहंी थी, घटिया निर्माण के बाद महापौर ने कहा कि इसे फिर तोडकऱ बनाया जाए। नगर निगम की ओर से करीब 1150 फीट लम्बे एवं 5 फीट चौड़े नाले का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण समिति अध्यक्ष ताराचंद जैन ने बताया कि उक्त नाले का निरीक्षण निर्माण समिति सदस्यों ने पिछले दिनों किया था तब भी गुणवत्ता को लेकर निर्देश दिए थे। मेयर टांक ने जब आरसीसी तुड़वाई तो सामने आया कि नाला निर्माण में सेंटरिंग सही तरीके से नहीं लगाई गई थी, सीमेंट एवं कंक्रीट का मिक्सर भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था। जैन ने बताया कि वहां बहुत ही घटिया कार्य किया जा रहा था। नाला निर्माण के दौरान वाइब्रेटर, सरिया एवं सेंटरिंग के बीच में सीमेंट की गिट्टी का प्रयोग भी नहीं किया गया। महापौर ने जैन व अधीक्षण अभियंता मुकेशचंद पुजारी को अधिशाषी अभियंता मनीष अरोड़ा, सहायक अभियंता महेन्द्र समदानी व कनिष्ठ अभियंता सुनील प्रजापत सहित ठेकेदार को नोटिस देने को कहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो