Video...मां के दर्शन कर श्रद्धा से खिले बच्चों के चेहरे
उदयपुरPublished: Oct 15, 2023 11:32:20 pm
- मंदिरों में अलसुबह से उमड़े भक्त
- कहीं ढोल-नगाड़ों से तो कहीं महाआरती से हुआ मां का स्वागत


Video...मां के दर्शन कर श्रद्धा से खिले बच्चों के चेहरे
उदयपुर. शारदीय नवरात्र की शुरुआत रविवार से हुई। इसके साथ ही घर-घर माता की पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के दौर शुरू हुए। इधर मंदिरों और देवरों में घटस्थापना की गई। माता के दर्शन करने के लिए अलसुबह से भक्तों के पहुंचने का क्रम शुरू हो गया। श्रृंगारित प्रतिमा के दर्शन करने के साथ भक्तों के चेहरे खिल उठे। पांडालों में स्थापना के लिए शुभमुहूर्त में माताजी की प्रतिमाओं को लाया गया। विभिन्न मंडलों ने अलग-अलग आयोजन किए। इनमें कहीं शोभायात्रा के रूप में माताजी को लाया गया तो कहीं महाआरती करके उनका स्वागत किया गया।