scriptVIDEO : 11 क्विंटल चूरमे का भोग लगा अच्छी बारिश की कामना | udaipur news | Patrika News

VIDEO : 11 क्विंटल चूरमे का भोग लगा अच्छी बारिश की कामना

locationउदयपुरPublished: Jun 30, 2019 11:17:46 pm

Submitted by:

Dhirendra Joshi

– मेनारिया समाज के बच्चों से बुजुर्ग तक में दिखा उत्साह

UDAIPUR

VIDEO : 11 क्विंटल चूरमे का भोग लगा अच्छी बारिश की कामना

धीरेंद्र्र् जोशी/उदयपुर. मेनारिया समाज ग्राम सभा, पानेरियों की मादड़ी की ओर से रविवार को अच्छी बारिश की कामना को लेकर उजरणी की गई। 11 क्विंटल चूरमा-बाटी, चावल एवं दाल का भगवान चारभुजा नाथ को भोग लगाया गया। प्रभु के भोग को बनाने में समाज के बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साह से भागीदारी की।
ग्राम सभा अध्यक्ष जगदीशचन्द्र मेनारिया ने बताया कि मेनारिया समाज मूलत: कृषि पर निर्भर रहा है। जब बारिश नहीं होती तब हम इन्द्रदेव को रिझाने के लिए भगवान चारभुजाजी की प्रसादी करते रहे हैं। इस परम्परा को प्रतिवर्ष पूर्ण निष्ठा और विश्वास के साथ निभाया जाता है। इस आयोजन को ग्राम सभा के सभी पदाधिकारी, समाज के बड़े बुजुर्ग, युवा एवं सभी सदस्यों ने मिलकर सफल बनाया।
प्रसादी का लाभ पहले महिलाओं को
ग्राम सभा के प्रवक्ता कैलाश मेनारिया ने बताया कि समाज की प्रसादी व सभी सामूहिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता-बहनों को एक साथ भोजन करवाया जाता है। बाद में पुरुष भोजन करते हैं। शाम को समाज के करीब 6000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
यह सामग्री ली काम में
06 क्विंटल आटा

03 क्विंटल शक्कर
02 क्विंटल चावल

02 क्विंटल देसी घी
1.5 क्विंटल दाल

0.5 क्विंटल सूखा मेवा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो