अनन्या से चोरी कर खजुराहों में चढ़ा चोर
- आरपीएफ की एस्कॉर्ट ने पकड़ा

धीरेंद्र् जोशी/उदयपुर. उदयपुर सिटी स्टेशन से रविवार मध्यरात्रि को रवाना हुई अनन्या एक्सप्रेस में चोरी की वारदात करने वाले एक युवक को आरपीएफ की एस्कॉर्ट ने पकड़ा। युवक अनन्या से चोरी कर खजुराहों में चढ़ गया था। टीम ने युवक से लेडिज पर्स के साथ ही तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं।
उदयपुर राजस्थान रेलवे पुलिस (आरपीएफ) थाना प्रभारी राजेंद्रसिंह चौधरी ने बताया कि रविवार मध्यरात्रि उदयपुर से रवाना अनन्या एक्सप्रेस तड़के करीब 3.45 बजे भीलवाड़ा स्टेशन पहुंची। इसी दौरान यहां खजुराहों ट्रेन भी यहां पहुंची। इस दौरान खजुराहों ट्रेन में चढ़ रहे एक युवक पर एस्कॉर्ट टीम को शक हुआ। इस पर युवक से पूछताछ की और उसके सामान की जांच की तो उसके पास से एक लेडिज पर्स और तीन मोबाइल प्राप्त हुए। पूछताछ में पता चला कि युवक अनन्या एक्सप्रेस से चोरी कर खजुराहों में चढ़ा था। युवक हंसराज गुर्जर पुत्र मांगीलाल निवासी चोगावाड़ी बरोडि़या थाना चंदेरिया का रहने वाला है। इसके खिलाफ पहले भी चित्तौड़ जीआरपी थाने में मामले दर्ज है।
टीम में एएसआई पदमसिंह, हेड कॉन्स्टेबल एलआर सिंह, नेमसिंह, अशोक कुमार आदि शामिल थे
अब पाइए अपने शहर ( Udaipur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज