scriptअब बीएसएनएल कार्यालय में बनेंगे आधार कार्ड | udaipur news | Patrika News

अब बीएसएनएल कार्यालय में बनेंगे आधार कार्ड

locationउदयपुरPublished: Jul 18, 2019 11:43:38 pm

Submitted by:

Dhirendra

अब बीएसएनएल कार्यालय में बनेंगे आधार कार्ड

udaipur

अब बीएसएनएल कार्यालय में बनेंगे आधार कार्ड

उदयपुर. संचार आधार प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल अब आधार कार्ड से जुड़ी सेवाएं भी मुहैया करवाएगा। उदयपुर बीएसएनएल के महाप्रबंधक जितेंद्र कुमार ने गुरुवार को बीएसएनल शॉप चेतक सर्कल स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र में आधार नामांकन केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर बीएसएनएल के उप महाप्रबंधक डीके पालीवाल, सहायक महाप्रबंधक एमके शर्मा, पीआरओ गिरिराज पालीवाल एवं बीएसएनएल शॉप प्रभारी विक्रम तवंर के साथ सभी अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। जितेंद्र कुमार ने बताया कि बीएसएनएल के प्रशासनिक भवन हिरणमगरी सेक्‍टर-4 स्थित उपभोक्ता सेवा केंद्र पर यह सुविधा शीघ्र ही मुहैया कराई जाएगी। प्रारंभिक तौर पर उदयपुर शहर के इन दोनों सेवा केंद्रों पर यह सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि नए आधार कार्ड नि:शुल्क बनाए जाएंगे, परंतु आधार में संशोधन अथवा अपडेशन के लिए 50 रुपए शुल्क देय होगा। देश भर में बीएसएनएल के 3000 केंद्र्ो पर यह सुविधा देने के लिए करार हुआ है। इस सुविधा से आम लोगों काे लाभ होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो