rain problem कहीं फिर टापू न बन जाए भाडोर
rain problem मानसून सिर पर, बिरोठी पुलिया पर पाइप बिछाने का काम अधूरा
उदयपुर
Updated: May 17, 2022 07:32:21 pm
झाड़ोल. (उदयपुर). उदयपुर जिले के झाड़ोल उपखण्ड क्षेत्र में सार्वजनिक विभाग की कार्यशैली का पता भाडेर क्षेत्र की वाकल नदी पर स्थित बिरोठी- ओडा मार्ग की पुलिया के काम को देख लगाया जा सकता है। काम बहुत धीमी गति से चलने के कारण ग्रामीणों को चिन्ता सताने लगी हैं कि ठेकेदार द्वारा समय पर काम नहीं किया गया तो बारिश के दिनों में इसबार भी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। पिछले पांच वर्षों से हर मानसून में भाडेर टापू बनकर उपखण्ड मुख्यालय से कट जाता है। लेकिन विभाग द्वारा अभी भी इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा।
जानजोखिम में डालकर निकलते हैं ग्रामीण : भाडेर में स्थित बिरोठी पहुंचने के लिए ओडा मार्ग से बिरोठी उपखण्ड मुख्यायल से 30 किलोमीटर की दूरी पर है, बरसात के दिनों में ग्रामीणों को बिरोठी पहुंचने के लिए लोग ओगणा होकर बिरोठी जाना पड़ता है। पुलियों के अभाव में पानी में 6-7 फीट गहरे पानी में उतर कर जान जोखिम में डालकर अभिभावक छात्रों को विद्यालय पहुंचाते हें।
ठेकेदार नही करा रहा काम
ग्रामीणों ने बताया कि बिरोठी पुलिया निर्माण के लिए वर्षों से मांग चल रही थी। मुश्किल से पुलिया पर पाईप बिछाने का बजट स्वीकृत हुआ हैं। बजट स्वीकृत होने के बाद अब ठेकेदार द्वारा काम धीमी गति से कराया जा रहा हैं। कार्यस्थल पर पाइप तो पहुंच गये है लेकिन अभी तक रपट बनाकर पाइप नहीं लगाये गये हैं।
इनका कहना
&ठेकेदार काम धीमी गति से करा रहा हैं, ग्रामीणों ने शिकायत की हैं। ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाएगा।
भूरङ्क्षसह मीणा, सहायक अभियन्ता, पीडब्ल्यूडी, झाड़ोल

rain problem कहीं फिर टापू न बन जाए भाडोर
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
