script23 को निकलने वाली शोभायात्रा का घर-घर दिया जा रहा निमंत्रण | Udaipur News | Patrika News

23 को निकलने वाली शोभायात्रा का घर-घर दिया जा रहा निमंत्रण

locationउदयपुरPublished: Mar 19, 2023 10:23:05 pm

Submitted by:

Dhirendra Joshi

नववर्ष धर्मसभा में धीरेंद्र शास्त्री और पं. देवकीनंदन ठाकुर का मिलेगा सान्निध्य

23 को निकलने वाली शोभायात्रा का घर-घर दिया जा रहा निमंत्रण

23 को निकलने वाली शोभायात्रा का घर-घर दिया जा रहा निमंत्रण

उदयपुर. भारतीय नववर्ष के स्वागत में 23 मार्च को निकलने वाली शोभायात्रा और धर्मसभा में कथा मर्मज्ञ पं. देवकीनंदन ठाकुर का सान्निध्य प्राप्त होगा। ठाकुर की सहमति शनिवार को प्राप्त हुई। ऐसे में अब धर्मसभा में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री व कथा मर्मज्ञ देवकीनंदन ठाकुर दोनों का सान्निध्य प्राप्त होगा।
भारतीय नववर्ष समाजोत्सव समिति के संयोजक कपिल चित्तौड़ा ने बताया कि कथा मर्मज्ञ देवकीनंदन ठाकुर वायुयान द्वारा दोपहर 2 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। कुछ देर विश्राम के उपरांत वे पं. धीरेन्द्र शास्त्री के साथ नववर्ष समाजोत्सव में शामिल होंगे।
इस बीच, शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शोभायात्रा, कलश यात्रा व धर्मसभा के लिए कार्यकर्ता घर-घर सम्पर्क कर रहे हैं। खटीक समाज उदयपुर के पंच राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंजी. शैलेंद्र चौहान, श्री पंच महासभा खटीक समाज के अध्यक्ष किशन लाल चौहान, रामलाल चौहान आदि ने समाज में घर-घर पत्रक वितरित किए। मातृशक्ति की टोलियां महिलाओं को कलश यात्रा का निमंत्रण दे रही हैं।
उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को नगर निगम प्रांगण से विशाल शोभायात्रा निकलेगी। इसी तरह जगदीश चौक, भूपालपुरा मैदान व फतह स्कूल से अलग-अलग कलश यात्राएं निकलेंगी। इन कलश यात्राओं का संगम देहलीगेट पर होगा। ये कलश यात्राएं देहलीगेट पहुंचेंगी और उसके बाद मुख्य शोभायात्रा के पीछे जुड़कर महाराणा भूपाल स्टेडियम पहुंचेंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो