आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर-11 में प्रवेश रविवार को
उदयपुरPublished: May 12, 2023 10:30:36 pm
- 21 से 25 मई तक होगा पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव


आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर-11 में प्रवेश रविवार को
उदयपुर. आचार्य वर्धमान सागर ससंघ का सेक्टर-11 स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में रविवार को मंगल प्रवेश होगा।अध्यक्ष रोशनलाल जैन गदावत, भूपेंद्र श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैरिटेबल ट्रस्ट एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति उदयपुर के तत्वावधान में सकल दिगंबर जैन समाज उदयपुर की ओर से 21 से 25 मई तक पांच दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ होगा। यह महोत्सव आचार्य ससंघ के सानिध्य में होगा।आचार्य ससंघ का मंगल प्रवेश को लेकर कृषि मंडी गेट से सुबह 7 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी।