scriptudaipur news | #NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले | Patrika News

#NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले

locationउदयपुरPublished: Jul 22, 2023 10:39:49 pm

Submitted by:

Dhirendra Joshi

मेंगो डे पर विशेष ...

बादाम, तोतापुरी और हापुस की डिमांड सबसे ज्यादा

#NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले
#NationalMangoDay हर सीजन में 18000 टन आम खा जाते हैं हम मेवाड़ वाले
धीरेंद्र कुमार जोशी, प्रिंस चौबीसा. उदयपुर. आम फलों का ही नहीं हम मेवाड़ वालों के दिल का भी राजा है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर सीजन में प्रतिदिन 100 से 125 टन आम की बिक्री यहां होती है। उदयपुर मंडी में पूरे सीजन में 9 से 10 वैरायटी के आम आते हैं। अलग-अलग समय में देश के विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर किस्मों की आवक यहां होती है। जो 30 से लेकर 300 रुपए प्रति किलो तक के भाव बिकते हैं। मेवाड़ में फरवरी से आम आना शुरू हो जाते हैं। जुलाई माह तक इनकी आवक जारी रहती है। वहीं अप्रेल से जून तक जमकर आम खाए जाते हैं। जानकारों के अनुसार इन छह माह में प्रतिदिन औसत 100 टन से अधिक आम उदयपुर संभाग में बेचा जाता है। ऐसे में पूरे सीजन में संभाग के लोग 18000 टन आम खा जाते हैं। मेवाड़ में सर्वाधिक बिक्री बादाम, तोतापुरी और हापुस आम की होती है। हमारे यहां आम की आवक कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, आन्द्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश से होती है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.