Video : पानरवा के नैसर्गिक सौंदर्य पर मोहित हुए प्रकृति प्रेमी
उदयपुरPublished: Jul 23, 2023 10:48:08 pm
- फुलवारी की नाल वन्यजीव अभयारण्य में कठावली झेर पर की ट्रैकिंग
- दुर्लभ वनस्पति और प्राचीन कंदराएं देख हुए रोमांचित


पानरवा के नैसर्गिक सौंदर्य पर मोहित हुए प्रकृति प्रेमी
उदयपुर. वन विभाग की ओर से इको टूरिज्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दक्षिणी राजस्थान के इको टूरिज्म स्थलों पर वन भ्रमण करवाया जा रहा है। इसकी शुरुआत रविवार से हुई। पहले भ्रमण के तहत प्रकृति प्रेमियों को पानरवा फुलवारी की नाल अभयारण्य का भ्रमण करवाया गया। यहां विभिन्न प्रजातियों के पक्षी, जीव-जंतु के साथ ही प्राकृतिक झरनों, गुफाओं आदि को देखकर प्रकृति प्रेमी मोहित हो गए।