सेहत के लिए फायदेमंद ट्री थैरेपी, हमने अपनाई और फिर भूले
उदयपुरPublished: Sep 11, 2023 09:50:06 pm
- गुलाब बाग और मेवाड़ जैव विविधता पार्क में शुरू की थी ट्री थैरेपी


सेहत के लिए फायदेमंद ट्री थैरेपी हमने अपनाई और फिर भूल गए
उदयपुर. जापान की ट्री थैरेपी पद्धति को विश्व में कई जगह अपनाया गया है। इससे लोगों को स्वास्थ्य लाभ होने के साथ ही प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरुकता पैदा होती है। इसी थैरेपी की शुरुआत वन विभाग ने गुलाब बाग और मेवाड़ जैव विविधता पार्क में करीब छह साल पूर्व की थी, लेकिन वक्त के साथ गिनती के लोग ही इस थैरेपी का लाभ ले रहे हैं।