Jago Janmat : निश्चिंत हो आम आदमी , अपराधियों में पैदा हो खौफ
उदयपुरPublished: Nov 08, 2023 10:28:10 pm
- जागो जनमत अभियान में लोगों ने रखी राय


निश्चिंत हो आम आदमी , अपराधियों में पैदा हो खौफ
उदयपुर. अपराधों को लेकर आम आदमी निश्चिंत होना चाहिए, अपराधियों में खौफ पैदा हो ऐसे नियम और कानून बनाए जाने चाहिए। महिलाओं अपराधों को रोकने के लिए तुरंत कार्रवाई और न्यायालय के फैसले भी शीघ्र होने चाहिए। यह बात राजस्थान पत्रिका के जागो जनमत अभियान के तहत शहर के लोगों ने कही। मतदाताओं ने कहा कि ऐसे प्रतिनिधियों को चुनकर भेजना है तो क्षेत्र की समस्याओं और लोगों की बात को ऊपर तक पहुंचाए। पांच साल तक निरंतर क्षेत्र के लोगों के बीच मौजूद रहे। ऐसा नेता नहीं चाहिए जो चुनाव के दौरान नजर आए और फिर पांच साल के लिए गायब हो जाए।