scriptVIDEO : 210 किलोमीटर की सीमा पर होगी विशेष निगरानी | udaipur news locsabha | Patrika News

VIDEO : 210 किलोमीटर की सीमा पर होगी विशेष निगरानी

locationउदयपुरPublished: Mar 23, 2019 08:52:37 pm

Submitted by:

Dhirendra

– स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए हुई अंतरराज्यीय बैठक

धीरेंद्र् जोशी/उदयपुर. आगामी लोकसभा चुनावों में शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसके लिए विशेष कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को गुजरात की सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के साथ स्थानीय अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें सीमा की 210 किलोमीटर क्षेत्र पर विशेष निगरानी रखने का निर्णय लिया गया।
अधिकारियों की यह बैठक सर्किट हाउस में जिला कलक्टर आनंदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में साबरकांठा कलक्टर प्रवीणा डीके, उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई, साबरकांठा एसपी चैतन्य मांडलिक, अरवल्ली एसपी मयूर पाटिल, अरवल्ली के एडीएम वीएल पटेल, उदयपुर के एडीएम सिटी संजय कुमार व एडीएम प्रशासन नरेश बुनकर, गिर्वा एसडीएम लोकबंधु, झाड़ोल एसडीएम पर्वत सिंह चुण्डावत, कोटड़ा एसडीएम जितेन्द्र पाण्डे, खेरवाड़ा एसडीएम राजीव द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, रुपयो की तस्करी रोकने के लिए नाके स्थापित करने, जाब्ता तैनात करवाया जाकर सीमावर्ती क्षेत्रों की सील करवाने, संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक गैर जमानती वारंटियों की सूची आदान-प्रदान करने, साबरकांठा गुजरात जिले की 185 किमी की सीमा एवं अरवल्ली गुजरात जिले की 25 किमी सीमा पर विशेष सतर्कता रखने, खेरवाड़ा-झाड़ोल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उनके सभी सीमावर्ती मतदान बूथ की मतदाता सूचियों को सीमावर्ती गुजरात राज्य के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को उपलब्ध करवाने, सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था करते हुए जाब्ता लगाने पर भी चर्चा हुई।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सोमवार को लेंगे उदयपुर संभाग की बैठक
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक राजस्थान निर्वाचन विभाग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को होगी। बैठक दोपहर 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। बैठक में संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, संभाग के सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक व उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा आबकारी आयुक्त मौजूद रहेंगे। इनका रात्रि विश्राम उदयपुर में रहेगा। वे 26 मार्च की सुबह 9.30 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो